नई दिल्ली : आलिया भट्ट बिना किसी शक के बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने नाम कई शानदार फिल्में कर ली हैं. आलिया इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. आलिया की दो बड़े बजट की फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. 'कलंक' और 'ब्रह्मास्त्र' आलिया के हिस्से आई ऐसी दो फिल्में हैं जो उनके फैंस की लिस्ट में टॉप पर हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जमकर काम करने के बाद अब आलिया के हाथ साउथ के हिट डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म भी लग गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म का नाम और पोस्टर शेयर किया है. 



'ब्रह्मास्त्र' से आलिया भट्ट का फर्स्टलुक आया सामने, अयान मुखर्जी ने खोला बड़ा सीक्रेट!


डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म RRR में आलिया के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण नजर आएंगे. इन तीनों के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन भी खास रोल प्ले करेंगे. 



बता दें कि फिल्म की कहानी भारत के लिजेंडरी स्वतंत्रता सेनानियों की जिंदगी पर बनाई जा रही है. फिल्म का निर्माण हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में किया जाएगा.  फिल्म आने वाले साल 2020 में 30 जुलाई को रिलीज की जाएगी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें