नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है. यहां अब परिवारवाद और खेमेबाजी जैसे मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग सामने आकर कभी सलमान खान, कभी शाहरुख खान, कभी करण जौहर जैसे दिग्गजों के बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. वहीं अब इस बहस में एक नया नाम सामने आया है. यह नाम है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और दिग्गज अदाकारा सोनी राजदान (Soni Razdan) का. जी हां! एक ट्वीट का जवाब देकर अब सोनी राजदान ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने Tweet लिखकर नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी थी. जिसका जवाब देकर सोनी राजदान चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हंसल मेहता के सवालों का जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं. यह भी है कि आज जो भाई-भतीजावाद के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे. और अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'



 


आपको बता दें कि हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए. इस के लिए भी मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है. जब मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया मेरी वजह से. और क्यों नहीं. लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ काम का अहम हिस्सा रहा है क्योंकि वो टैलेंटेड है, डिसिप्लिन है, मेहनती है और उसमें भी मुझे जैसे गुण हैं. इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है.' 



 


हालांकि सोनी राजदान के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके ट्वीट पर हंसल मेहता ने उनकी बात का सपोर्ट भी किया है. उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए बहस को छोटा कर दिया गया है. भाई-भतीजावाद खत्म होने से पहले हमें पाखंड और निहित स्वार्थ प्रचार को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए. बुली करना बंद होना चाहिए.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें