नई दिल्ली : अभिनेत्री आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसकी खुशी मनाते हुए और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए आलिया ने बुधवार को फोटो-शेयरिंग एप पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. एक मिनट के वीडियो में उनके सात साल के फिल्मी सफर की झलकियां हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'अब तक का सफर काफी शानदार रहा... लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. तीन करोड़.'


कमर्शियल सिनेमा पर बोलीं आलिया भट्ट, कहा- 'कहानी ही सब तय करती है'



आलिया (26) ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने 'हाईवे', 'टू स्टेट्स', 'उड़ता पंजाब' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया. मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' में एक जासूस का किरदार निभाने के लिए उन्हें इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है. वे अभी 'कलंक' और 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें