'पुष्पा 2' की सक्सेस ने धूम मचा दी है. 7 दिन के अंदर अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की फिल्म ने 1000 करोड़ का शानदार बिजनेस कर तहलका मचा दिया है. अगर आपने फिल्म देखी है तो आपने नोटिस किया होगा कि किस तरह पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) पूरी राजनीति को पलटकर रख देते हैं. वह सिर्फ अपनी बीवी श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) की एक चाहत को पूरी करने के लिए चंद दिन के अंदर राज्य का सीएम बदल डालता है. अब वही अल्लू अर्जुन क्या सच में राजनीति में जा रहे हैं? इस सवाल को लेकर पिछले कुछ समय से तरह तरह की बातें चल रही थी. अब खुद अल्लू अर्जुन ने ऑफिशियल बयान दिया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्लू अर्जुन की ओर से पॉलिटिक्स में आने के दावों को लेकर ऑफिशियल बयान जारी किया गया है. उन्होंने राजनीति में आने की बातों को आधारहीन बताया. उन्होंने साफ कहा कि वह राजनीति में नहीं आ रहे हैं. इस तरह की जितनी भी बातें चल रही हैं सब फेक है. 


क्या राजनीति में आएंगे अल्लू अर्जुन?
अल्लू अर्जुन की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अल्लू अर्जुन के राजनीति में जाने के जितने भी दावे हैं सब अफवाहें हैं. सभी बेसलेस और गलत है. हम सभी मीडिया और तमाम लोगों से दरख्वास्त करते हैं कि इस तरह की गलत सूचनाओं को न फैलाए. सही जानकारी के लिए अल्लू अर्जुन की टीम के बयान का ही इतंजार करें.'


रईस खानदान की बेटी का 3 दिन तक चला था किसिंग सीन, सेट पर मौजूद थी मां, ऐश्वर्या राय ने तो रिजेक्ट कर दी थी फिल्म


 


पुष्पा 2 का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन और सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने पहले हफ्ते में 1062 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने धूम मचा दी है. पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड बना दी है कि ये देश की सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. इस मामले में पुष्पा 2 ने Baahubali 2: The Conclusion का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाहुबली 2 ने 10 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा छुआ था तो पुष्पा 2 ने 6 दिनों में.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.