'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करेंगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, बोलीं- सपना पूरा हुआ
Advertisement
trendingNow12555776

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करेंगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, बोलीं- सपना पूरा हुआ

Baaghi 4 में एक और हसीना की एंट्री हो गई है. ये हसीना पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू हैं. इसकी जानकारी हरनाज ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके दी. इनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

हरनाज कौर संधू और टाइगर श्रॉफ

Harnaaz Kaur Sandhu Baaghi 4: पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम बागी 4 है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया था. हरनाज के अलावा इस फिल्म में एक और हीरोइन हैं जिसका नाम सोनम बाजवा हैं.

पोस्ट से हुआ खुलास
2021 में हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इस पैजेंट को जीतने के तीन साल बाद हरनाज ने बॉलीवुड में हाथ आजमाने को तैयार हैं. इसे लेकर हरनाज ने एक पोस्ट किया है जिसमें 'बागी 4' की स्क्रिप्ट रखी हुई है. इस फोटो को शेयर करते हुए हरनाज ने बताया कि वो 'बागी 4' से अपने नए सफर की शुरुआत कर रही हैं. 

 

 

सपना पूरा हुआ
इस पोस्ट में हरनाज ने लिखा- 'मैं मेरे मेंटर साजिद सर को शुक्रिया कहना चाहती हूं. जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. नाडियावाला परिवार को ज्वॉइन करना मेरे लिए सपना पूरा करने जैसा है. मैं दिल से प्रोडक्शन हाउस को थैंक्यू कहती हूं. जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है और मेरे बॉलीवुड के सपने को हकीकत में बदल दिया. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस सफर का हिस्सा बन पाई. उन लोगों के साथ रहने का मौका मिला जो इंस्पायर करने वाले हैं. ये उस नई शुरुआत के लिए और सपनों की तरफ कदम बढ़ाने के लिए.' 

 

 

Pushpa 2 से करोड़ों छापने के बाद भी इस एक्टर से मात खा गए अल्लू अर्जुन, 2024 में दर्ज किया ये रिकॉर्ड, पर इस साल नहीं आई कोई भी फिल्म

 

5 सितंबर, 2025 को होगी रिलीज
'बागी' फिल्म की सारी फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इस फिल्म में निगेटिव रोल में संजय दत्त है.जिनका खूंखार पोस्टर सामने आया था. ये मूवी 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी. आपको बता दें, हरनाज कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने लुक की ऐसी-ऐसी फोटोज शेयर करती हैं कि उनके लुक का हर कोई दीवाना हो जाता है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'बागी' 2016 में आई थी. 2018 में 'बागी 2' और 2020 में 'बागी 3' आई थी.  

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news