इन 5 वजहों से फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ है बेहद खास, देखने पर करेंगी मजबूर
`गुलाबो-सिताबो` का ट्रेलर देखकर ही आप समझ गए होंगे कि फिल्म जबरदस्त होगी. यहां आपको फिल्लम की 5 अंदरुनी खूबियां भी बता रहे हैं, जो इस फिल्म की जान है और आपके लिए इसे देखना क्यों जरूरी हो जाता है.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’(Gulabo-Sitabo) यदि आपने नहीं देखी तो आपको बेहद पछतावा हो सकता है, क्योंकि ये फिल्म न केवल मीनिंगफुल कॉमेडी स्क्रीप्ट प्ले है बल्कि इस फिल्म में ऐसी कई खूबियां है जिसे देखने के बाद ही आप समझ सकेंगे. इस फिल्म की 5 खूबियों को यहां निकाल कर आपके सामने रख रहे हैं और तब आपको समझ आएगा कि ये फिल्म अपनी पटकथा के साथ ही कई अन्य मामालों में भी जबरदस्त साबित होने वाली है. उम्मीद है कि इन पांच खूबियों को जानने के बाद आप इस फिल्म को देखना बिलकुल मिस नहीं करेंगे.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com के अनुसार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनित फिल्म गुलाबो-सिताबो जल्दी ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कोरोनावॉयरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण अब ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है और फिलम के ट्रेलर ने ही बहुत कुछ बता दिया कि इस फिल्म को देखना कितना जबरदस्त होगा. लेकिन यहां पांच और कारण भी आपको जरूर जानने चाहिए जो फिल्म देखने के लिए आपको प्रेरित करेंगे.
1. अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना जबरदस्त केमेस्ट्री
जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना साथ हों और कॉमेडी रोल प्ले कर रहे हो, तो वह फिल्म अपने आप में कमाल की साबित होगी। दोनों ही अपने फील्ड के रमे हुए एक्टर हैं. पहली बार दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. यानी दोनों की जबरदस्त एक्टिंग का धमला यही देखने को मिलेगा.
2. शूजीत सरकार का निर्देशन
विक्की डोनर, पिंक, पीहू और अक्टूबर जैसी फिल्मों के निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्में किसी कैप्शन या रिव्यू की मोहताज नहीं होतीं. सुजीत सरकार का नाम ही काफी है किसी फिल्म के सुपरहिट होने के लिए और जब दो दिग्गज कलाकार इसमें साथ हो तो फिल्म में मिसिंग के लिए तो कुछ बचता ही नहीं है.
3. दो दिलचस्प किरदारों का मीनिंगफुल कॉमेडी पंच
फिल्म का ट्रेलर बता रहा है कि ये फिल्म एक मकान मालिक और किरायेदार के बीच की है. फिल्म में आयुष्मान किरायदार बने हैं और दोनों के बीच होने वाली नोकझोक का फायदा तीसरा आदमी उठाता है और कैसे दोनों नोकझोक के साथ ही एक दूसरे के साथ खड़े हो जाते हैं. मीनिंगफुल कॉमेडी का ये पंच आपको जरूर देखने को प्रेरित करेगा.
4. लखनऊ की तहजीब और नवाबी अंदाज
फिल्म में इस बार सुजीत सरकार ने नवाबी शहर के अंदाज को दिखाया है और इस फिल्म में दोनों किरदार आपस में इतने प्यार से उलझते हैं कि इसे देखना ही जबरदस्त एक्सपिरयंस होगा. फिल्म के जिरिये आप लखनऊ की तहजीब और नवाबी अंदाज को फील करेंगे.
5. कॉमेडी के बहाने दिखाया सीरियस ईशू
शूजीत सरकार की फिल्मों की खासियत है कि बहुत ही अनोखे अंदाज में और हल्के-फुल्के तरीके से सीरियस ईशू को उठाते हैं. इस फिल्म में कामेडी के पंच के साथ कई गंभीर मुद्दे भी उन्होंने सामने रखे हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें