एक ऐसे एक्टर जो उम्र में थे 4 साल बड़े, पर पर्दे पर बनते अमिताभ बच्चन के छोटे भाई
दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. यूं तो इस दिग्गज एक्टर ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी काफी हिट रही है.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. यूं तो इस दिग्गज एक्टर ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी काफी हिट रही है. दोनों ने एक साथ मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की थी. दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर फिल्मों में शशि कपूर अमिताभ बच्चन के छोटे भाई बनते थे, जबकि रियल जिंदगी में वे बिग बी से करीब चार साल बड़े रहे. एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में गीतकार जावेद अख्तर ने कहा था, 'शशि फिजिकली फिट थे, जबकि अमिताभ की शारीरिक बनावट और कद-काठी काफी हैवी थी. शायद इसी वजह से फिल्म निर्माता शशि को अमिताभ के छोटे भाई के रोल के लिए चुनते थे.' जावेद अख्तर ने कहा था कि 70-80 के दशक की फिल्मों की कहानियों में आमतौर पर एक एक्शन और दूसरा चॉकलेटी हीरो का कंबिनेशन रखा जाता था, इस लिहाज से भी शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिट बैठती थी. बॉलीवुड की 16 ऐसी फिल्में हैं, जिन्में अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी ने काम किया. आइए उनपर एक नजर डालते हैं.
1. अकेला (1991)
2. अजूबा (1991)
3. नमक हलाल (1982)
4. सिलसिला (1981)
5. शान (1980)
6. दो और दो पांच (1980)
7. सुहाग (1979)
8. अहसास (1979)
9. काला पत्थर (1979)
10. त्रिशुल (1978)
11. ईमान धर्म (1977)
12. कभी-कभी (1976)
13. जानेमन (1976)
14.दीवार (1975)
15. रोटी कपड़ा और मकान (1974)
16. बाम्बे टॉकीज (1970)
ये भी पढ़ें:
शशि कपूर का निधन, 2014 में मिला था दादा साहब फाल्के सम्मान
PICS: शशि कपूर, जिनके जाने से खत्म हो गया रोमांस का एक युग
अब कौन कहेगा, परदेसियों से न अंखियां मिलाना... शशि कपूर के टॉप 10 गाने
महज 3 शब्द बोलकर अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ गए थे शशि कपूर, पढ़ें 10 डायलॉग