रिलीज के 11 महीने बाद इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर ऐसा बोल रहा है कि ये मूवी रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसके सारे टिकट मिनटों में बिक गए. जानिए ये फिल्म कौन सी है और क्यों लोगों के बीच इसका क्रेज अभी तक है.
Trending Photos
Guntur Kaaram Re-Release: आज हम आपको साउथ की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बाकी मूवीज के सामने इसने दम तोड़ दिया था. लेकिन अब 11 महीने बाद इस फिल्म का क्रेज एक बार फिर से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां तक कि साउथ की इस फिल्म के टिकट मिनटों में बिक गए.
कौन सी है मूवी?
ये फिल्म महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' है. ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म से महेश बाबू और मेकर्स को काफी उम्मीदे थीं. लेकिन बज और उम्मीदें सभी चकनाचूर तब हो गई जब मनमुताबिक फिल्म को रिस्पांस नहीं मिला. sacnilk के मुताबिक इस फिल्म ने उस वक्त 146.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीबन 200 करोड़ था. लिहाजा, ये फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन अब ये फिल्म नए साल पर दोबारा थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस फ्लॉप फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि फिल्म के टिकट मिनटों में बिक गए.
फैंस में फ्लॉप फिल्म का क्रेज
महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को एक बार फिर से रि-रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है. इसे लेकर बुकिंग ओपन हो गई है और सारी टिकटे बिक गईं. इस फिल्म का निर्देशन त्रिविकरम श्रीनिवास ने किया था. जिसमें महेश बाबू के अलावा मीनाक्षी और श्रीलीला लीड रोल में थीं.
ये फिल्में भी होंगी रि-रिलीज
'गुंटूर कारम' के अलावा 'सोए', 'हिटलर' और 'साई' जैसी फिल्मों को दोबारा दिखाया जा रहा है. इसके साथ ही 'मार्को' फिल्म तेलुगू में दोबारा रि-रिलीज होगी. महेश बाबू की बात करें तो वो इन दिनों एसएस राजामौती के साथ फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.