Salman Khan Shweta Bachchan Celebrity Crush: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh Bachchan Jaya Bachchan) के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तो एक्टर है लेकिन बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) एक डिजाइनर और ऑथर हैं. श्वेता बच्चन पिछले कुछ समय से अपने मीडिया अपियरेंसेज की वजह से लाइमलाइट में रही हैं और उन्हें कुछ समय पहले करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में भी देखा गया था. इस शो में इस स्टारकिड ने बताया था कि वो कौन सा बॉलीवुड एक्टर है, जिनपर उनको क्रश था और जिनकी फिल्मों के लिए वो दीवानी थीं. आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की बेटी किस एक्टर से प्यार करती थीं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Big B की बेटी को बॉलीवुड के इस हैंडसम एक्टर पर था क्रश


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉफी विद करण में श्वेता बच्चन अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ आई थीं. इस शो में बातचीत करते समय इस खूबसूरत हसीना ने बताया कि वो कौन सा बॉलीवुड एक्टर है, जिनको वो बहुट पसंद करती हैं. श्वेता ने बताया कि उनका फेवरेट एक्टर, जिनपर उन्हें क्रश था, वो सलमान खान (Salman Khan) थे.


 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो


अपनी दीवानगी के बारे में खुद किया था खुलासा! 


इस शो के दौरान श्वेता बच्चन ने बताया था कि सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyaar Kiya) जब रिलीज हुई थी, तो वो बाकियों की तरह दीवानी हो गई थीं. श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन ने बताया कि सलमान ने इस फिल्म में जो 'दोस्त' वाली कैप पहनी थी, उन्होंने वो भी मंगवाई थी. अपने टीनेज में श्वेता इस टोपी को अपने साथ लेकर सोती थीं. 


श्वेता नंदा की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा (Nikhil Nanda) से हुई थी लेकिन कुछ समय से ये लोग अलग-अलग रहते हैं. कहा जा रहा है कि श्वेता अपने करियर पर काम कर रही हैं और इस वजह से वो मुंबई और उनके पति दिल्ली में रहते हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे