Amitabh Bachchan on Animal Movie: संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड फिल्म एनिमल इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल के साथ-साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के काम की भी खूब तारीफें हो रही हैं. एनिमल में रश्मिका के किरदार और अदाकारी पर अब अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी के मंच से रश्मिका मंदाना को फोन लगाकर उनकी तारीफों में पुल बांधे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केबीसी के मंच पर दिखीं रश्मिका मंदाना


केबीसी 15 (KBC 15) के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी के सामने हॉट सीट पर प्रमोद भासके नाम का कंटेस्टेंट पहुंचा. कंटेस्टेंट ने बातों ही बातों में बताया कि वह रश्मिका मंदाना के बहुत बड़े फैन हैं. तब क्या था अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना को वीडियो कॉल लगा दिया और कंटेस्टेंट की बात एक्ट्रेस से करवाई. कंटेस्टेंट से बात के बाद अमिताभ बच्चन जब रश्मिका मंदाना से विदा ले रहे थे, तब बिग बी ने एक्ट्रेस की एनिमल को लेकर शुभकामनाएं दीं और कई तारीफ भी की. 


अमिताभ बच्चन ने रश्मिका से कही ये बात


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) ने केबीसी के मंच से रश्मिका मंदाना को कहा- आपको बहुत शुभकामनाएं. आपकी नई फिल्म में आपने बहुत बढ़िया काम किया. मुझे एनिमल में आपका काम पसंद आया. इस बारे में हम दिन बैठकर बात करेंगे. अमिताभ बच्चन से तारीफ सुनने के बाद रश्मिका मंदाना काफी खुश हुईं और उन्होंने बिग बी को थैंक्यू कहा और फिर उनसे विदाई ली. बता दें, एनिमल फिल्म वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म अब तक 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.