Rekha Amitabh First Meeting: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस सदी का महानायक कहा जाता है. जया बच्चन के पति अमिताभ की अगर एक पुरानी बात को लेकर आज भी चर्चा होती है तो वो उनकी और एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की लव स्टोरी है. अमिताभ और रेखा के बीच क्या हुआ, उनके दरमियां रिलेशनशिप था या नहीं और अगर रिश्ता टूटा, तो क्यों टूटा, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन रेखा ने हमेशा माना है कि उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है. हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन पहली बार किस तरह मिले थे, उनकी पहली मुलाकात कैसी थी.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात


अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan Rekha) ने कई फिल्में साथ की हैं लेकिन उनकी पहली फिल्म दो अनजाने (Do Anjaane) थी. यही वो फिल्म सेट है, जब अमिताभ रेखा पहली बार मिले थे और साथ काम करने का 'सिलसिला' शुरू हुआ था. यहां जो तस्वीर है, ये अमिताभ और रेखा की कुछ पहली तस्वीरों में से एक बताई जाती है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) से बात कर रहे हैं. 



कुछ इस अंदाज में एक दूसरे से हुई थीं आंखें-चार


आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म साइन की थी, तो उनकी शादी जया बच्चन से हो चुकी थी. Simi Garewal से हुई एक बातचीत में रेखा ने यह कुबूल किया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से पहली फिल्म के सेट पर ही प्यार हो गया था. वो जानती थीं कि अमिताभ की शादी हो चुकी है लेकिन इस सबके बावूड वो उनको चाहती थीं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.