NTA Jobs 2024: NTA ने यंग प्रोफेशनल के लिए वैकेंसी निकाली है. इंजीनियरिंग से लेकर एमएससी, एमसीए, एमबीए, एलएलबी, एलएलएम डिग्री होल्डर्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां डिटेल पढ़ें और योग्यता की शर्तें पूरी करते हैं तो जल्द अप्लाई कर दें.
Trending Photos
NTA Recruitment 2024: नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) में काम करने का अच्छा मौका है. NTA ने फाइनेंस, एचआर और परीक्षा में काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्तियां निकाली हैं. एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर भर्ती नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स यंग प्रोफेशनल की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए एनटीए द्वारा रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल और एज लिमिट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस यंग प्रोफेशनल भर्ती के तहत परीक्षा, फाइनेंस और एचआर संबंधी कार्यों के लिए कुल 20 पदों पर युवाओं की नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस वैकेंसी के लिए बीटेक, एमटेक, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), एमसीए, एमबीए, एलएलबी और एलएलएम डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास 60 प्रतिशत नंबरों के साथ डिग्री होना जरूरी है.
कैंडिडेट्स को आवेदन प्रक्रिया के दौरान पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी सबमिट करना होगा.
इसके साथ ही आवेदकों के पास केंद्र, राज्य सरकार, सीपीएसई, यूनिवर्सिटी या रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है. ध्यान दें कि पीएचडी, रिसर्च या फेलोशिप को अनुभव नहीं माना जाएगा.
सैलरी भी मिलेगी शानदार
एनटीए में यंग प्रोफेशनल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेटस को मंथली सैलरी के तौर पर 60,000 रुपये दिए जाएंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस भर्ती का उद्देश्य युवाओं को लेटेस्ट टेक्नीक्स और मैनेजमेंट के कामों में शामिल कर उनके हुनर का सही इस्तेमाल करना है. ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर निकाली गई है, एक साल में कैंडिडेट का काम संतोषप्रद रहा तो 3 साल तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है. वर्किंग आवर सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक होता है. इसके अलावा ऑफिस पॉलिसी, लीव पॉलिसी की डिटेल भी बता दी गई है.