Amrita Singh and Saif Ali Khan Love Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान का प्यार जितना खूबसूरत था उतना ही दुखद था इस रिश्ते का अंत भी. अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे सैफ लेकिन दोनों प्यार में इस कदर डूब चुके थे कि इन्हें किसी बात की परवाह ही नहीं थी. पहली मुलाकात के 6 महीने बाद ही सैफ और अमृता ने शादी का फैसला ले लिया था. परिवार वाले इस रिश्ते से जरा भी खुश नहीं थे. क्योंकि उस वक्त सैफ का करियर शुरू भी नहीं हुआ था, लिहाजा पटौदी परिवार चाहता था कि सैफ उस वक्त शादी की बजाय करियर पर ध्यान दें. लेकिन जो किस्मत में होना था वो होकर रहा. और ये रिश्ता 13 सालों में दम तोड़ गया. 


इस वजह से शुरू हुई दरार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स में इस रिश्ते के टूटने के पीछे यूं तो कई दलीलें दी जाती लेकिन कोई एक वजह नहीं थी दोनों के अलग होने के पीछे. शुरूआत कैसे हुई ये तो कोई नहीं जानता लेकिन जब सारा अली खान के जन्म के बाद अमृता पूरी तरह से फैमिली में ही बिजी हो गईं उसके बाद ही इनके बीच मन मुटाव की खबरें आने लगी थीं. शायद इसकी वजह थी इनकी उम्र में बड़ा फासला और सब कुछ छोड़-छाड़ कर अमृता का घर बैठ जाना. हालांकि तब बात इतनी नहीं बढ़ी थी कि रिश्ता ही खत्म हो जाता है. साल 2000 में अमृता सिंह दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने बेटे इब्राहिम को जन्म दिया. आखिरकार दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. नौबत ये आई कि दोनों ने अलग अलग रहना शुरू कर दिया. फिर सैफ अली खान का नाम जुड़ने लगा विदेशी मॉडल से. जिससे अमृता पूरी तरह टूट गईं और उन्होंने भी इस रिश्ते को खत्म करने की ठान ली. हालांकि पहल सैफ अली खान की तरफ से ही हुई. 


मर चुका था रिश्ता – सैफ 


सैफ अली खान ने तलाक के बाद इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि तलाक की पहल उन्होने ही की थी क्योंकि इस रिश्ते में कुछ भी बाकी नहीं रह गया था. साल 2004 में इनके तलाक पर मुहर लगी और दोनों बच्चों की कस्टडी मिली अमृता सिंह. मीडिय रिपोर्ट्स की माने तो एनुमनी के तौर पर अमृता 5 करोड़ रुपये मांगे जो सैफ ने अमृता को दिए.    


यह भी पढ़ेः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खुशखबरी! दयाबेन की होगी वापसी तो पोपटलाल की भी बजने जा रही है शहनाई! शादी हुई पक्की


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें