नई दिल्ली: श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कई फिल्मों में साथ काम किया. कई फिल्मों में दोनों पति-पत्नी के रूप में भी नजर आए, लेकिन को-स्टार्स से अलग दोनों का रिश्ता बहुत करीबी था. अनिल कपूर, श्रीदेवी के देवर जरूर थे, लेकिन वे उन्हें अपने छोटे भाई की तरह ही मानती थीं. अनिल कपूर भी उन्हें बहुत सम्मान देते थे. श्रीदेवी के निधन के बाद अनिल कपूर ने IIFA अवार्ड नाइट के मंच पर उनसे जुड़ी कुछ बातें लोगों से साझा की थीं.


बोनी कपूर हो गए इमोशनल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में अपने विचार लोगों के सामने रखे तो उस दौरान उनके बड़े भाई बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी वहां मौजूद थे. अनिल कपूर के विचारों को सुनने के बाद बोनी कपूर रो पड़े. साथ ही इस दौरान फिल्म जगत की और भी हस्तियां मौजूद थीं. सभी लोग अनिल कपूर की बातें सुनकर इमोशनल हो गए. अब अनिल कपूर ने ऐसा क्या कहा था, ये हम आपको बताएंगे. 


अनिल कपूर ने कही थी ऐसी बात


दरअसल, अनिल कपूर (Anil Kapoor) मंच पर श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं जब भी श्रीदेवी से मिलता था, उनके पैर पड़ता था. वो हंसती थी, कहती थीं अनिल जी क्या कर रहे हैं? मेरे पांव क्यों पड़ रहे हैं? और मैं कहता था कि मैं जब झुककर आपके पैर छूता हूं तो आपका थोड़ा टैलेंट कहीं न कहीं मुझमें आ जाएगा और ये मैं अपने दिल से कहता था. 


अर्जुन कपूर ने पिता को संभाला


इस दौरान बोनी कपूर (Boney Kapoor) इमोशनल हो गए और उनके साथ बैठे बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने उन्हें संभाला. बता दें, बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं अर्जुन कपूर. कहा जाता है कि श्रीदेवी से बोनी के शादी करने के बाद उनकी पहली पत्नी के बच्चे उनसे काफी दूर हो गए थे, लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और उनकी बहन आगे आए और परिवार को संभाला. न सिर्फ अपने पिता बल्कि अपनी छोटी बहनें, जाह्नवी और खुशी को भी अर्जुन ने सहारा दिया. 


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में फूटा कोरोना बम, अक्षय, आलिया और रणबीर के बाद अब ये दो स्टार भी संक्रमित


VIDEO-