Ankita Lokhande Husband Net worth: 100 करोड़ का बिजनेस एंपायर, स्पोर्ट्स टीम और 8 BHK घर के अलावा भी है बहुत कुछ
Vicky Jain Net worth: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कुछ महीनों पहले ही बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. अक्सर अंकिता अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
Ankita Lokhande Husband Net worth: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कई सीरियल में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 'बागी 3' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. खैर, अंकिता के नाम और काम से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बारे में कम ही लोग जानते हैं. आपको बता दें कि विक्की एक कामयाब बिजनेसमैन हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर हैं विक्की
विक्की जैन ‘महावीर इन्सपायर ग्रुप’ मल्टीनेशनल कंपनी के मालिक हैं. विक्की रायपुर के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता दोनों ही बिजनेस में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की के पास PIT कोल नाम की एक कोयला कंपनी है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इसके अलावा उन्हें क्रिकेट में खूब दिलचस्पी हैं और वो क्रिकेट टीम ‘मुंबई टाइगर्स’ के मालिक हैं जो BCL (Box Cricket League) में खेलती है.
मुंबई में है आलीशान घर
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने साल 2019 में मुंबई में 8 बीएचके आलीशान और खूबसूरत घर खरीदा था. अंकिता, विक्की के साथ इसी घर में रहती हैं. इसके अलावा अंकिता के पास भी अपना 3BHK फ्लैट है. वहीं, विक्की के होमटाउन में उनका एक आलीशान घर है. शादी के बाद अंकिता वहां गई थीं जिसके फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं विक्की जैन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जैन के पास टोटल 40 करोड़ की संपत्ति है. इन्होंने अलग-अलग चीजों में पैसे इन्वेस्ट किए हैं. इसके अलावा इनके पास मुंबई में 8BHK का आलीशान घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है. साथ ही उन्हें मंहगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास लैंड क्रू़जर, मर्सिडीज़ बेंज जैसी लग्जरी कार हैं. वहीं, अंकिता के पास भी जैगुअर एक्स एफ और पोर्श 718 है.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: इस फिल्म के लिए Kangana ने बुलाया ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट को, निभाएंगी दमदार किरदार
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक