इतने विरोध के बाद भी आ रही है एक नई `पद्मावती`!
इस फिल्म का नाम `मैं हूं पद्मावती` होगा और इस फिल्म को राजस्थान के एक राइटर ने ही लिखा है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवादों में बनी हुई है. हालांकि, फिल्म की रिलीज की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया और फिल्म की रिलीज को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया. फिल्म का राजस्थान, गुजरात और बाकी कई राज्यो में विरोध किया गया. यहां तक कि फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को जान से मारने तक की धमकी दे दी गई. इसके बाद अब खबर है कि 'पद्मावती' पर एर और फिल्म बनने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम 'मैं हूं पद्मावती' होगा और इस फिल्म को राजस्थान के एक राइटर ने ही लिखा है, ताकी फिल्म की रिलीज के वक्त इसे संजय लीला भंसाली की फिल्म की तरह विवादों का सामना न करने पड़े. फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक शेखर ने इस फिल्म के बारे में आ रही खबरों को कनफर्म किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एक दम नए चेहरों को लिया जाएगा और फिल्म को हिंदी और राजस्थानी भाषा में रिलीज किया जाएगा.
बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की इस फिल्म को कई राजपूत संगठनों और राजनैतिक पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट टलने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर मामल थोड़ा शांत है.