The Kashmir Files पर छलका अनुपम खेर का दर्द, बोले- पहली बार स्टोरी सुनकर रो पड़ा था मैं
`द कश्मीर फाइल्स` फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. कश्मीरी पंडितों पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर ने मुख्य किरदार निभाया है. जानिए जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिनेता ने क्या कहा.
नई दिल्ली: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है. ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है बल्कि दर्शक भी इस फिल्म को देखकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं.
कहानी सुनना ही था तकलीफ दायक
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जी न्यूज से एक्सक्लूलिव बातचीत में कहा- 'जब पहली बार विवेक जी ने मुझे ये स्टोरी सुनाई तब मेरे लिए ये कहानी सुनना ही अपने आप में तकलीफदेह था क्योंकि मैं खुद एक कश्मीरी पंडित हूं. मेरे पिता का नाम पुष्कर था इसलिए मैंने अपना नाम इस फिल्म में पुष्कर रखा. हर शॉट्स से पहले मैं अपने पिता का चेहरा याद करता था, लोगों को फिल्मों में रोने के लिए ग्लिसरीन लगाना पड़ता है. लेकिन मेरे आंसू ओरिजिनल थे इस फिल्म में.'
अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आगे कहा- 'ये फिल्म मैंने बतौर एक्टर नहीं की है. मैंने इसमें कश्मीरियों को याद करते हुए किरदार निभाया है. मैं बहुत खुश हूं कि इस फिल्म को अपार सफलता मिल रही है. मैंने अपने 37 साल के करियर में ऐसा उत्साह लोगों में किसी फिल्म के लिए नहीं देखा. इसे अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म मानता हूं.'
दो दिन तक नहीं सो पाई मां
इस इंटरव्यू में अनुपम खेर (Anupam Kher) से सवाल पूछा गया- 'कुछ लोग इस फिल्म को propaganda बता रहे हैं. केरल कांग्रेस ने तो इस घटना को नरसंहार की बजाय आतंकवादी हमला बताया था. कहा कि सिर्फ 400 पंडित मारे गए और 15 हजार मुस्लिम मारे गए. इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा- दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग सिर्फ बातों में यकीन करते हैं. मैं उन लोगों पर ध्यान नहीं देता. मेरी मां ने मेरे साथ 2 बार फिल्म देखी, वो खुद 2 रातों तक सो नहीं पाई क्योंकि मेरे मामा के साथ भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था.'
ये फिल्म कश्मीरी पंडितों की वापसी का रास्ता
अभिनेता ने आगे कहा- 'बहुत खुशी की बात है कि कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. कश्मीरी पंडितों की वापसी इस फिल्म के माध्यम से एक रास्ता है. बदलाव धीरे-धीरे होता है. ये शुरुआत है. हर शाम के बाद एक सुबह आती है और उस सुबह से पहले की ये रात है जो आ चुकी है.'
यह भी पढ़ें- निया शर्मा की इस सेल्फी को देख दीवाने हो रहे फैंस, ढा रहीं कहर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें