मुंबई: कोवेड19 यानी Coronavirus के प्रकोप के चलते कई बॉलीवुड हस्तियां अपने फैंस को सुरक्षित रहने और जरुरी एहतियात बरतने का आग्रह कर रही हैं. जयपुर मुंबई की रफ्तार धीमी हो गई है ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी घरों से बाहर निकलना फिलहाल के लिए छोड़ दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में एक्टर, सिंगर और पोएट अपारशक्ति खुराना ने एक कविता लिखकर अपने फैंस को आगाह किया है. उन्होंने इस मौके की नजाकत को समझते हुए एक भावुक कविता लिखी है, लेकिन जहां बाकी लोग इस वायरस के नेगेटिव पक्ष को देख रहे हैं वहीं अपारशक्ति की कविता इस पल में थोड़ी राहत देने वाली है. 



अपार ने अपनी इस कविता में लिखा है कि मैं ना चाहते हुए भी इस महामारी के पॉजिटिव पक्ष की तरफ देखने से खुद को नही रोक पा रहा. यह हमें धीमा कर रहा है और चूहे की दौड़ से डिस्कनेक्ट कर रहा है और हमें खुद से और दूसरों से जोड़ रहा है. चलो थम जाओ, पैनिक मत हो और उम्मीद करें कि हम इस परिस्थिति से मजबूती के साथ उभरे. 



वर्कफ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति ने हाल ही में 'नवाब' नाम की शॉर्ट फिल्म की है. इसके अलावा हाल में ही वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी नजर आये थे. इस फ़िल्म में उनके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें