Arjun Rampal Career: अर्जुन रामपाल अचानक बॉलीवुड फिल्मों की रेस से गायब हो गए हैं. ओम शांति ओम, रॉय, हीरोइन, यकीन, रॉक ऑन 2 और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में दिखे अर्जुन पिछले कुछ साल में अपनी पर्सलन लाइफ की उथल-पुथल के लिए चर्चा में रहे और उनका करियर पीछे चला गया. उनका पत्नी मेहर जेसिया से तलाक हुआ और लेकिन इससे पहले उनकी जिंदगी में एक विदेशी गर्लफ्रेंड आई और अर्जुन रामपाल एक बेटे के पिता बने. मेहर जेसिया के साथ उनकी दो बेटियां पहले से हैं. अर्जुन अब एक बार फिर बॉलीवुड की तरफ मुड़े हैं और उनकी अगला प्रोजेक्ट एक कॉमेडी फिल्म है, प्रोजेक्ट लव.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई ना हो ऐसा
निर्देशक बलजीत सिंह मारवाह की प्रोजेक्ट लव में अर्जुन रामपाल ऐसे भाई बने हैं जो पैसे के लिए अपनी सगी बहन का अपहरण करने की योजना बनाता है. फिल्म में अंतिमः द फाइनल ट्रुथ में नजर आईं महिमा मकवाना उनकी बहन बनी हैं. खास बात यह कि प्रोजेक्ट लव में अर्जुन रामपाल अपने साथ अपनी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला देमेत्रियादिस को हीरोइन बना कर ला रहे हैं. फिल्म में एक्टर ओमकार कपूर भी नजर आएंगे. मीडिया में आई खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर को लंदन में शुरू हो चुकी है और मेकर्स अगले दो महीने में प्रोजेक्ट को खत्म कर देना चाहते हैं. अब इस फिल्म में सबकी नजरें अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड पर रहेंगी.


पहले भी फिल्म में आ चुकी हैं गेब्रिएला
गेब्रिएला देमेत्रियादिस साउथ अफ्रीका से हैं और इससे पहले बॉलीवुड फिल्म सोनाली केबल (2014) में नजर आ चुकी हैं. वह लंबे समय से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थीं. वह क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग से भी जुड़ी रही हैं. अर्जुन रामपाल के साथ वह भी नई फिल्मी पारी शुरू कर रही हैं. दोनों के बेटे का जन्म जुलाई 2019 में हुआ था, जिसका नाम उन्होंने अरिक रामपाल रखा. इस बीच अर्जुन रामपाल ने अपर्णा सेन की फिल्म द रेपिस्ट में काम किया और वह निर्देशक हनी त्रेहन की अगली फिल्म में दिलजीत दोसांज के साथ नजर आएंगे. उनकी फिल्म द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव लंबे समय से अटकी हुई है. वह साउथ की इंडस्ट्री में पवन कल्याण के साथ अगले साल हरी हारा वीरा माल्लू में भी दिखाई देंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर