ब्रज रज में छाए आशुतोष राणा.. `रावण` बनकर बांधे `भगवान राम` की तारीफ के पुल; खूब वायरल हो रहा VIDEO
Ashutosh Rana: फेमस एक्टर आशुतोष राणा ने मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव के `हमारे राम` कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. उन्होंने इस कार्यक्रम रावण का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Ashutosh Rana Play Raavan In Braj Raj Utsav: मथुरा में ब्रज रज उत्सव का आगाज ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ, जिसमें संस्कृति, कला और शिल्प का खूबसूरत संगम देखने को मिला. इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. दोनों अतिथियों ने समारोह में ढोल-नगाड़े भी बजाए. ये कार्यक्रम 11 दिनों तक चलेगा. मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थान पर ब्रज रज उत्सव की शुरुआत फेमस नाटक 'हमारे राम' की प्रस्तुति से हुआ.
इस कार्यक्रम में दशकों से हिंदी सिनेमा में अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं जाने-माने अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने अभिनय की छठा बिखेरी और बज्र रज में छा गए. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने इस कार्यक्रम रावण का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवान शिव की स्तुति करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वे 'भगवान राम' की भी जमकर तारीफ करते हैं.
ब्रज रज में 'रावण' बनें आशुतोष राणा
इसके अलावा इस नाटक में महाकाव्य 'रामायण' के कई प्रसंग भी दिखाए गए हैं जो नारी के सम्मान को भी उजागर करते हैं. इसमें आशुतोष राणा ने रावण का किरदार निभाया है. राहुल आर भूचर ने श्री राम की भूमिका निभाई, तरुण खन्ना ने भगवान शिव की भूमिका निभाई, हरलीन कौर ने माता सीता का किरदार निभाया, दानिश अख्तर ने हनुमान का किरदार निभाया और संजय माख्या ने राजा दशरथ और विभीषण का पात्र निभाया. उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर फैंस तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
11 दिनों तक चलेगा ये कार्यक्रम
बता दें, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 11 दिवसीय ब्रज रज उत्सव का पहला दिन महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित नाटक 'हमारे राम' की प्रस्तुति से शुरू हुआ. इस नाटक की कहानी सीता के धरती में समाने के सीन से शुरू होती है. जहां उनके बेटे लव और कुश अपनी मां की इस स्थिति को लेकर भगवान राम से गहरे सवाल पूछते हैं. ये प्रश्न दर्शकों को भावुक कर देते हैं. नाटक भगवान राम, सीता और उनके प्रेम के कठिन सफर को दर्शकों के सामने पेश करता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.