नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री के MeToo बयान के बाद से इंडस्ट्री में बवाल मच गया है. तनुश्री के बाद कई एक्ट्रेसेज और फिल्मी दुनिया से जुड़ी महिलाएं खुलकर सामने आ गई हैं जिसके बाद से कई बड़े नामों के चेहरे से पर्दा उठ गया है. इसी कैंपेन को लेकर सीनियर एक्टर असरानी ने एक इवेंट के दौरान बोलते हुए कहा कि ये सब जो भी हो रहा है फिल्म प्रमोशन के लिए किया जा रहा है और कुछ नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए शोले फेम एक्टर ने कहा कि असरानी मैं महिलाओं को सपोर्ट करता हूं लेकिन ये जो कैंपेन चल रहा है सब पब्लिसिटी और फिल्म प्रमोशन के लिए है और कुछ नहीं. इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. 



बता दें कि तनुश्री ने निजी चैनल के इंटरव्‍यू में कहा कि मैं नाम भी लेना चाहती हूं, एक्‍टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने जब मेरे साथ बदतमीजी की तो मैंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से की कि इस बंदे (नाना पाटेकर) का तो सेट पर काम ही नहीं है तो यह यहां क्‍या कर रहा है. वह मुझे पकड़कर खींच रहा है, मुझे डांस सिखा रहा है. लेकिन बजाए मेरी शिकायत सुनने और उसे सही करने के, नाना पाटेकर ने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है. मतलब लड़की नई एक्‍ट्रेस है तो जरूरत हो या न हो, उसके साथ इंटीमेट सीन कर लो.


तनुश्री-नाना मामले में आया एक नया मोड़, इस खुलासे के बाद आ सकता है बड़ा TWIST


तनुश्री और नाना का मैटर पर कोर्ट पहुंच चुका है और इसके बाद से जी टीवी के फेमस तारा की राइटर विनता ने एक्टर आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया है. डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी एक केस में सामने आया है. इसके साथ मीडिया इंडस्ट्री में भी metoo कैंपेन का असर दिख रहा है.