नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर शादी कर एक दिन अपने ससुराल में बिता सीधे कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल जैसे इंटरनेशनल स्‍टेज पर अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आ रही हैं. पहली बार अपनी बहन के बिना कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल का हिस्‍सा बन रहीं एक्‍ट्रेस सोनम कपूर ही शायद पहली ऐसी सेलीब्रिटी बनीं तो लहंगा पहनकर कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आई हैं. लेकिन रेड कारपेट पर नजर आईं सोनम अपने लुक के साथ ही अपने एक फोटो के चलते सुर्खियों में हैं. इस फोटो में सोनम पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान को Kiss करते हुए नजर आ ही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सोनम कपूर और पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान, दोनों ही कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में कॉस्‍मेटिक ब्रांड लोरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं. ऐसे में सोमवार को यह दोनों एक्‍ट्रेस रेड कारपेट पर आगे-पीछे चलती नजर आईं. सोनम यहां खूबसूरत सफेद रंग के लहंगे में दिखीं, जिसे डिजाइनर राल्‍फ ऐंड रुसो ने डिजाइन किया था. वहीं माहिरा खान ब्‍लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. इसी इवेंट से एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम माहिरा को किस करती नजर आ रही हैं.



बता दें कि माहिरा ने कुछ दिनों पहले सोनम को सोशल मीडिया पर उनकी शादी की भी बधाई दी थी. ऐसे में माहिरा का शुक्रिया अदा करते हुए सोनम ने कहा था कि वह कान्‍स में उनके साथ समय बिताने के लिए बेताब हैं. माहिरा खान, शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'रईस' में हीरोइन बनीं नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह पिछले दिनों माहिरा और बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर की न्‍यूयॉर्क के एक होटल के बाहर सिगरेट पीने की फोटो भी जबरदस्‍त तरीके से वायरल हुई थी.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें