शाहरुख ने बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज का किया ऐलान, तो कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन; बोलीं- 'फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ...'
Advertisement
trendingNow12585724

शाहरुख ने बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज का किया ऐलान, तो कंगना ने दिया ऐसा रिएक्शन; बोलीं- 'फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ...'

Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस साल नेटफ्लिक्स पर अपनी एक वेब सीरीज से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका नाम 'स्टारडम' है और ये फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है. हाल ही में शाहरुख ने इसका ऐलान किया, जिस पर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है और तेजी से वायरल हो रहा है.  

Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut

Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू की सीरीज का ऐलान किया है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का प्रोडक्शन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है और ये सीरीज इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है. रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के लिए साझेदारी की है. 

इसका ऐलान लॉस एंजिल्स में एक इवेंट के दौरान किया गया. आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी सीरीज 'स्टारडम' 2025 में रिलीज होगी और इसके लेखन का श्रेय भी आर्यन खान को ही जाता है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. ये सीरीज रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाई जा रही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

आर्यन के डेब्यू पर आया कंगना का रिएक्शन 

शाहरुख खान के ऐलान पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ पोस्ट शेयर कर कहा कि आर्यन ने बाकी स्टारकिड्स की तरह आसान रास्ता नहीं अपनाया. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'ये अच्छा है कि फिल्मी परिवार के बच्चे सिर्फ दिखने के लिए या एक्टिंग में कदम रखने के बजाय कुछ नया कर रहे हैं. हमें कैमरे के पीछे भी और लोग चाहिए. अच्छा है कि आर्यन ने ये रास्ता अपनाया'. 

वो 6 बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्में, जिनके आगे फेल है असल दुनिया की टेक्नोलॉजी; एक तो झकझोर कर रख देगी दिल-दिमाग

fallback

आर्यन के डेब्यू पर कही ये बात 

कंगना ने आगे लिखा कि आर्यन का ये कदम भारतीय सिनेमा के लिए फायदेमंद हो सकता है और उनके बतौर फिल्ममेकर और राइटर डेब्यू को देखने का इंतजार है. वे मानती हैं कि जिनके पास संसाधन होते हैं, वे अक्सर आसान रास्ता अपनाते हैं, लेकिन आर्यन ने अलग रास्ता चुना है. ये भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा संकेत है. शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करके आर्यन के डायरेक्टर के रूप में डेब्यू का ऐलान किया. 

शाहरुख ने किया बेटे के डेब्यू का ऐलान

उन्होंने कहा कि दर्शकों को एक नई कहानी मिलेगी और वे रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इस सीरीज को लेकर आ रहे हैं. शाहरुख ने आर्यन को आगे बढ़ने और दर्शकों को एंटरटेन करने की शुभकामनाएं दी, आर्यन की बहन सुहाना ने भी भाई को बधाई दी और लिखा, 'बहुत सारी हंसी, ड्रामा, एक्शन और थोड़ी सी परेशानी - जैसा कि हमेशा तुम्हारे साथ होता है आर्यन. मुझे तुम पर गर्व है'.

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news