Bollywood Celebs on Chandrayaan 3 Landing: सेट पर मना जीत का जश्न तो किसी ने परिवार संग देखी लाइव लैन्डिंग
Bollywood Celebs post on Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद अब बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल है. सभी ने इस गर्व के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की है.
Bollywood Reaction on Chandrayaan 3 Landing: भारत ने इतिहास रच दिया है. चंद्रयान 3 के जरिए भारत ने चांद पर तिरंगा फहराया तो पूरी दुनिया इस प्रगतिशील देश के आगे नतमस्तक हो गई. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत अब पहला देश है और ये कामयाबी बताती है कि भारत किसी से कम नहीं. लिहाजा आज सवा सौ करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. आंख नम हैं लेकिन खुशी के आंसुओं से. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गर्व के मौके पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने की पूजा
वही लैंडिंग से पहले ही अभिनेता अनुपम खेर काफी एक्साइटेड थे जिन्होंने बाकायदा सफल लैंडिंग के लिए पूजा प्रार्थना भी की. वहीं अब इस मिशन के सफल होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अनुपम खेर ने अपने ऑफिस में सबके सामने इतिहास बनते हुए देखा.