Bollywood Reaction on Chandrayaan 3 Landing: भारत ने इतिहास रच दिया है. चंद्रयान 3 के जरिए भारत ने चांद पर तिरंगा फहराया तो पूरी दुनिया इस प्रगतिशील देश के आगे नतमस्तक हो गई. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत अब पहला देश है और ये कामयाबी बताती है कि भारत किसी से कम नहीं. लिहाजा आज सवा सौ करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. आंख नम हैं लेकिन खुशी के आंसुओं से. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गर्व के मौके पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपम खेर ने की पूजा 
वही लैंडिंग से पहले ही अभिनेता अनुपम खेर काफी एक्साइटेड थे जिन्होंने बाकायदा सफल लैंडिंग के लिए पूजा प्रार्थना भी की. वहीं अब इस मिशन के सफल होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अनुपम खेर ने अपने ऑफिस में सबके सामने इतिहास बनते हुए देखा.