`बागी 2` में ऐसा होगा टाइगर श्रॉफ का लुक, फोटो हो रही है वायरल
इस लुक के लिए उन्होंने अपना वजन 5 किलो तक बढ़ाया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपनी इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल कुछ वक्त पहले खत्म कर चुके हैं और इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. अब हाल ही में टाइगर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि 'बागी 2' में टाइगर इस लुक में नजर आएंगे. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में वह छोटे बालों में दिखाई दे रहे हैं. उनको देख कर लग रहा है कि वह किसी एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. उनका यह लुक काफी इंटेस लग रहा है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद टाइगर के फैन्स काफी खुश हैं. बता दें टाइगर अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लुक के लिए उन्होंने अपना वजन 5 किलो तक बढ़ाया है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी लीड रोल निभा रही हैं. बता दें, 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई दीं थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म उस वक्त हिट रही थी. हालांकि, अब फिल्म के सीक्वल में लीड रोल दिशा निभा रही हैं और इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर तले किया जा रहा है.