Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) लगातार अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस को छोटी सी छोटी जानकारी से अपडेट करते रहते हैं. लेकिन लेटेस्ट ब्लॉग में अरमान मलिक ने बुरी खबर दी है जिसे जानने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. हाल ही में दो जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद अरमान की पहली वाइफ पायल (Payal Malik) की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है. यहां तक कि पायल के मुंह से खून भी निकला है जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायल के मुंह से निकला खून, बिगड़ी तबीयत
अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि पायल की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है. यहां तक कि पायल तबीयत खराब की वजह से रोने भी लगती हैं तभी अरमान पायल से पूछते हैं तो वो बताती हैं कि पूरे शरीर में दर्द हो रहा है.


 



 


अस्पताल में भर्ती हैं पायल
पायल के कफ में खून आता है जिसके बाद सभी घरवाले परेशान हो जाते हैं. पायल को भी डर लगता है कि कहीं कुछ हो ना जाए. इसके बाद अरमान पायल को अस्पताल लेकर जाते हैं. जहां पर पायल का सीटी स्कैन होता है जिसमें पता चलता है कि पायल को लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन है. खांसी और खून आने की वजह से डॉक्टर पायल को भर्ती कर लेते हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर पायल की हालत जल्दी नहीं सुधरी तो दिक्कत हो सकती है. फिलहाल पायल और अरमान दोनों ही डरे हुए हैं.


 



 


एक साथ प्रेग्नेंट हुईं दोनों बीवियां


अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल से एक बेटा है. इसके बाद पायल और कृतिका एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं और ये खबर जैसे ही यूट्यूबर ने फैंस के साथ शेयर की तो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. अप्रैल में कृतिका ने बेटे को जन्म दिया तो वहीं अब पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. 


 


जरूर पढ़ें 


Boring Bollywood: करियर को लात मारकर एक्सपोज करके अपनी दुकान चला रहीं ये हसीना! इंस्टाग्राम अकाउंट तो भरा ऐसा; क्लिक करने से भी लगता है डर!


 


Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद का नया ड्रामा, बदन को ढकने के लिए बॉडी पर लपेट लिया अजगर!