Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection: ईद 2024 के मौके पर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ अजय देवगन की 'मैदान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी के दम पर ऑडियंस को सिनेमाघरों में अपनी तरफ खींचा तो वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'मैदान' ने स्पोर्ट्स लवर्स से जमकर तारीफें बटोरीं. लेकिन कमाई के मामले में 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 'मैदान' को पछाड़ दिया है. जी हां...अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ने अजय देवगन की मैदान से लगभग डबल कमाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े मियां छोटे मियां को मिली ईदी!


Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़े अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट पर बेस्ड हैं, जो रियल से थोड़े अलग हो सकते हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक, सभी से खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में अक्षय-टाइगर (Tiger Shroff) के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन का भी दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है.  


एक्शन और कॉमेडी का मिक्सचर है अक्षय-टाइगर की फिल्म, सुकुमारन का किरदार दमदार


मैदान ने भी मारी बाजी!


Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन (Ajay Devgn Moviees) की 'मैदान' (Maidaan Box Office Collection) ने ईद के दिन 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि, यह आंकड़े भी अर्ली ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं जो रियल से अलग हो सकते हैं. बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी अजय देवगन स्टारर फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. जो भारतीय फुटबॉल के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इस फिल्म को तारीफें तो खूब मिल रही है, लेकिन बिजनेस के मामले में अजय देवगन स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' से पिछड़ती नजर आ रही है.  


Munawar Faruqui ने फैंस की ईद बनाई स्पेशल, वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर किया रिवील 


Salman Khan के घर पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, Photos हुईं वायरल तो लोग बोले- 'भाई इन एनिमल पार्क...'