नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर रची गई है जिसकी शुरुआत में सिर्फ एक प्रेमी का खून दिखाया गया हे लेकिन जैसी ही फिल्म आगे बढ़ती है. एक ऐसा सच सामने आता है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. दो दिन के अंदर फिल्म ने 13.59 करोड़ की कमाई कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर आंकड़े शेयर करते हुए अनुमान लगाया है कि फिल्म आज यानि कि रविवार को ग्रोस कमाई में बढ़ोतरी दर्ज कर सकती है. पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 5.04 करोड़ तो शनिवार को 8.55 करोड़ की कमाई की है. तरण का मानना है कि फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है और अब ये रविवार को उछाल मार सकती है. 


तापसी पन्नू का 'बदला' लेने आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, 40 साल से नहीं हारे हैं एक भी केस



शाहरुख खान के बैनर तले बनी फिल्म 'बदला' का एक मर्डर-थ्रिलर है. अमिताभ और तापसी ने दो साल बाद फिर से एकसाथ पर्दे पर वापसी की है. इस जोड़ी को फिल्म 'पिंक' में साथ देखा गया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा था कि सच नजर के सामने है, पर नजर झूठ पर है. यही इस फिल्म की पूरी कहानी है झूठ का पता लगाना. फिल्‍म 'बदला' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें