Bhavana Pandey Share Paris Trip Photos: बॉलीवुड सितारों की वेकेशन फोटोज देखने लायक होती है. पिछले कुछ समय से सुहाना खान और अनन्या पांडे की पेरिस फोटोज सामने आ रही हैं. बीते दिन ही शाहरुख की लाडली ने पेरिस ट्रिप की फोटोज साझा की थी. अब भावना पांडे ने फैंस के साथ कुछ और तस्वीरें साझा की है. फोटोज में भावना पांडे के साथ-साथ सुहाना, गौरी और अनन्या भी दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में सभी एक सितारे एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भावना पांडे ने शेयर किया नया पोस्ट 


फोटोज में सभी एक साथ डिनर करते दिखाई दे रहे हैं.सभी का लुक काफी कमाल का लग रहा है और चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. डिनर के साथ-साथ भावना पांडे ने कुछ और भी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें सभी का खास बोंड दिखाई दे रहे है. बता दें कि भावना पांडे और गौरी खान की तरह सुहाना और अनन्या भी खास रिलेशनशिप शेयर करते हैं. 



लाडली बेटी पर लुटाया प्यार 


भावना पांडे की लाडली बेटी के करियर की बात करें तो वो इस वक्त ग्रो कर रहा है. घूमने के साथ-साथ अनन्या ने पेरिस में अपने करियर का नया अनुभव भी लिया. उन्होंने पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक कर डेब्यू किया है. पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 में अनन्या ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर की भूमिका निभाई. ऐसे में अपनी लाडली की भी भावना पांडे ने फोटो शेयर की है. 



बचपन से दोस्त हैं सुहाना और अनन्या


अगर आपको यह लगता है कि दोनों इंडस्ट्री में आने के बाद दोस्त बने हैं, तो आप गलत हैं. सुहाना और अनन्या दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों की बचपन की बहुत सारी फोटोज मौजूद हैं, जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रही हैं.