'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का ऐलान, कंगना रनौत ने बताई डेट; जानकर झूम उठे फैंस
Advertisement
trendingNow12519559

'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का ऐलान, कंगना रनौत ने बताई डेट; जानकर झूम उठे फैंस

Emergency New Release Date: कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब इसको नई रिलीज डेट मिल चुकी है. 

Kangana Ranaut Emergency New Release Date

Kangana Ranaut Emergency New Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत काफी समय से अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले पहले ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब इसको नई रिलीज डेट मिल चुकी है. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में आ गई थी और इसके बैन होने की मांग उठने लगी थी. 

साथ ही फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की ओर से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते उसकी रिलीज को रोक दिया गया था. हालांकि, अब फिल्म में कुछ बदलाव करने के बाद इसको सेंसर बोर्ड की ओर से UA सर्टिफिकेट मिल चुका है. तब से ही फैंस फिल्म इसकी नई रिलीज डेट का वेट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां, फिल्म को नई रिलीज डेट मिल चुकी है. हाल ही में कगंना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. 

अगले साल जनवरी में होगी रिलीज

कई बार रिलीज टलने के बाद अब कंगना की ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, कंगना ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया. 'इमरजेंसी' को लेकर काफी समय से चर्चा और विवाद चल रहे थे, लेकिन अब इसका रिलीज होना तय हो गया है. पहले ये फिल्म 14 जून, 2024 को और फिर 6 सितंबर, 2024 रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों को चलते ऐसा हो नहीं पाया. 

बढ़ता जा रहा नयनतारा-धनुष के बीच विवाद, एक्ट्रेस के बर्थडे पर आया ऐसा रिएक्शन; सुपरस्टार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

ट्रेलर रिलीज के बाद हो रहा था विरोध

कंगना की इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय की ओर से विरोध जाहिर किया गया था. फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था, जिसके बाद सिख समुदाय ने अपनी आतंकवादी छवि दिखाने का आरोप लगाया और फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू किया था. विवाद बढ़ने के बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन कट करने के बाद फिल्म को हरी झंडी दे दी है. फिल्म में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news