Bhumi Pednekar Style: दिवाली पार्टी के दौरान हसीनाओं का स्टाइल देख यूं लगा मानो फैशन वीक चल रहा हो. एक से बढ़कर एक अंदाज में हर एक एक्ट्रेस कमाल लगीं लेकिन भूमि पेडनेकर के हर आउटफिट ने तो कहर ही ढा दिया है क्योंकि हसीना का इतना बोल्ड अवतार पहले कभी नहीं दिखा. हर दिवाली पार्टी में इस बार भूमि पहले से भी ज्यादा ग्लैमर, स्टाइल और रिवीलिंग आउटफिट्स में नजर आईं तो लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया कि ये वही भूमि हैं जिन्हें वो अब तक देखते आ रहे थे. खासतौर से सोनम कपूर की दिवाली बैश में उनकी ड्रेस के चर्चे तो अब चारों तरफ गूंज रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लहंगे को ऐसे बनाया बोल्ड
हाल ही में मम्मी बनीं सोनम कपूर ने भी दिवाली पर खास इंतजाम किए थे और सभी करीबियों के अलावा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके दिवाली बैश का हिस्सा बने. इस पार्टी में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी पहुंची थीं और जब ये हसीना मीडिया के सामने पोज देने आईं तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. व्हाइट कलर के अलग से दिखने वाले आउटफिट में भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस सबके होश उड़ा गए. ये लहंगा स्टाइल ड्रेस में भूमि ने चोली या ब्लाउज की जगह स्ट्रैपलेट ब्रालेट पहना था. बैकलेस इस रिवीलिंग ड्रेस में भूमि ने जमकर पोज दिए और उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 



सोशल मीडिया पर आते ही इन तस्वीरों को देख अब यूजर्स काफी हैरान हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. खासतौर से भूमि की इस ड्रेस को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उर्फी जावेद बेवजह बदनाम है. क्योंकि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस तरह के अजीब आफटफिट कैरी करते रहते हैं.       


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर