हनुमानकाइंड ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड! दिलजीत दोसांझ के बाद करने जा रहे ये काम; फैंस की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
Hanumankind: मलयाली रैपर हनुमानकाइंड, जिन्होंने फेमस सॉन्ग `बिग डॉग्स` से दुनियाभर में पहचा बनाई, ने अपने करियर में एक और बड़ी सफलता हासिल की और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले केवल दिलजीत दोसांझ के नाम था.
Hanumankind Made New Record: 32 साल के मलयाली रैपर हनुमानकाइंड, जो अपने हिट गाने 'बिग डॉग्स' से दुनियाभर में पहचान बना चुके हैं, ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वे कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले दूसरे भारतीय कलाकार बन गए हैं. इससे पहले, 2024 में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस मंच पर परफॉर्म किया था. हाल ही में कोचेला 2025 के लाइनअप का ऐलान हुआ, जिसमें लेडी गागा, ग्रीन डे और पोस्ट मेलोन मुख्य परफॉर्मर्स होंगे.
जबकि इवेंट में ट्रैविस स्कॉट बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. कोचेला 2025 के लिए मुख्य कलाकारों का ऐलान हो चुका है. लेडी गागा, ग्रीन डे और पोस्ट मेलोन इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. खास बात ये है कि ट्रैविस स्कॉट इस बार 'रेगिस्तान को डिजाइन' करेंगे. इसके अलावा, मिस्सी इलियट, चार्ली एक्ससीएक्स, मेगन थे स्टैलियन और एफकेए ट्विग्स जैसे कई जाने-माने आर्टिस्ट भी इवेंट का हिस्सा होंगे. ये म्यूजिक फेस्टिवल अप्रैल में दो वीकेंड 11-13 अप्रैल और 18-20 अप्रैल में होगा.
हनुमानकाइंड करेंगे कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म
ये इवेंट कैलिफोर्निया के इंडियो में होने वाला है. पिछले साल कोचेला में लाना डेल रे, डोजा कैट और टायलर द क्रिएटर ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. नो डाउट बैंड ने खासतौर पर इस इवेंट के लिए वापसी की. टेलर स्विफ्ट भी दर्शक के तौर पर वहां नजर आईं. भारतीय फैंस के लिए दिलजीत दोसांझ का परफॉर्मेंस सबसे खास था, क्योंकि पहली बार पंजाबी म्यूजिक इस फेस्टिवल का हिस्सा बना. वहीं, हनुमानकाइंड (HMK) के नाम से मशहूर सूरज चेरुकट की लाईफ और सफर उनके म्यूजिक स्टाइल की तरह ही यूनिक है.
Bigg Boss 18 के घर में लगा ग्लैमर का तड़का, हुई तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ट एंट्री; मेकर्स हुए ट्रोल
कौन है रैपर हनुमानकाइंड?
केरल में जन्मे सूरज का बचपन अलग-अलग जगहों पर गुजरता रहा. उनका परिवार एक देश से दूसरे देश जाता रहा और आखिरकार वे ह्यूस्टन, टेक्सास में बस गए. इस तरह से अलगे-अलगे देशों के सफर और अलग-अलग जगहों पर रहने से उन्हें कई सांस्कृतिक और म्यूजिक स्टाइल्स का एस्पीरियंस हुआ, जिसने उनके म्यूजिक का खास आवाज को बनाया. 2024 में, हनुमानकाइंड का करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा, जब उन्होंने म्यूजिक कंपोजर कलमी के साथ अपना अलग सॉन्ग 'बिग डॉग्स' रिलीज किया.
'बिग डॉग्स' गाने से मिली हनुमानकाइंड को बड़ी पहचान
उनके इस गाने को दुनियाभरमें प्यार मिला. गाना देखते ही देखते पॉपुलर हो गया. इसे स्पॉटिफाई पर 11.5 मिलियन से ज़्यादा बार सुना गया और 26 जुलाई से यह ग्लोबल चार्ट पर नंबर एक पर बना रहा. 'बिग डॉग्स' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हनुमानकाइंड को बहुत बड़ी पहचान दिलाई. इस गाने की वायरल होने की वजह से दुनिया भर से फैंस ने इसे खूब सराहा और प्यार दिया, जिसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले नए लोग भी शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.