नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 11', शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ है. इस बार के सीजन में केवल घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब हंगामा हो रहा है. गुरुवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला. इस हफ्ते दिए लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी की दावेदारी के टास्क में सभी घरवालों ने हिस्सा लिया. इसमें पुनीष, बंदगी और लव कैप्टेंसी के दावेदार बने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इससे पहले घर में काफी हंगामा देखने को मिला. लगातार शिल्पा और विकास की बढ़ती नजदीकियों से आकाश काफी नाराज नजर आ रहे हैं. इस वजह से वह लगातार शिल्पा पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि, यह आकाश की स्ट्रैटजी है या फिर वह सच में ये सब बोल रहे हैं इसके बारे में तो वक्त ही बताएगा. वहीं दूसरी ओर पुनीष ने बंदगी को कैप्टेंसी का दावेदार बनाने के लिए टास्क में काफी मेहनत की. 



विकास की बात करें तो वह इस टास्क के अंत में अपने ही प्रोमिस के बीच फंस गए. दरअसल, उन्होंने हितेन को प्रोमिस किया था कि वह उनकी फोटो नहीं तोड़ेंगे लेकिन आखिर में केवल हितेन और बंदगी की ही तस्वीरें बची थीं. वह पुनीष को भी बोल चुके थे कि वह बंदगी की फोटो नहीं तोड़ेंगे इस बीच कार्य खत्म करने के लिए विकास से घरवालों और हितेन ने काफी रिक्वेस्ट की जिसके बाद विकास मान गए और उन्होंने हितेन की फोटो को तोड़ दिया. इस तरह घरवालों ने पहली बार लग्जरी बजट टास्क को पूरा किया. 


हालांकि, अभी और भी कई हंगामे होने बाकी हैं. आज घर में लव, पुनीष और बंदगी के बीच कैप्टेंसी का मुकाबला होगा लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या बंदगी कैप्टन बन पाती हैं? या फिर इस टास्क में लव जीत हासिल करते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें