नई दिल्‍ली: बिग बॉस का सीजन 11 खत्‍म हो चुका है और इसकी विजेता के रूप में शिल्‍पा शिंदे का नाम भी सामने आ चुका है. पूरे शो में हमने देखा कि सलमान खान अक्‍सर शिल्‍पा का सपोर्ट करते नजर आए. लेकिन घर से निकलने के बाद सलमान खान ने जो शिल्‍पा शिंदे से कहा है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल हर कोई चाहता है कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान के कैंप से जुड़ने और उनके साथ काम करने का मौका उन्‍हें मिले. लेकिन टीवी इंडस्‍ट्री में पिछले कुछ समय ये प्रतिबंध का सामना कर रहीं बिग बॉस 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे को सलमान खान से कुछ अनोखा ही ऑफर मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने शिल्‍पा को कोई किसी फिल्‍म का ऑफर नहीं दिया है, बल्कि उनपर चल रहे कानूनी मामलों में उनकी हेल्‍प करने की पेशकश की है. दरअसल शिल्‍पा शिंदे अपने आखिरी टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को छोड़ने के बाद से ही टीवी से दूर हैं. इस शो के प्रोड्यूसरों से शिल्‍पा का खासा झगड़ा हुआ था और यह शो छोड़ने के बाद उन्‍हें कई कानूनी मामलों का भी सामना करना पड़ा.



शिल्पा शिंदे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्‍यू में कहा, ‘मेरे लगभग सारे कानूनी केस खत्म हो चुके हैं. शो के बाद खुद सलमान जी ने मुझसे पूछा कि क्या मेरा कोई केस बचा हुआ है ? अगर है तो वो मेरी मदद कर सकते हैं.' शिल्‍पा ने बताया, 'मुझे याद है कि जब मैं परेशानी झेल रही थी और मुझे टीवी पर काम करने की इजाजत नहीं थी तो लोगों ने कहा था कि मैं सलमान से जाकर मिलूं, वो मेरी मदद कर सकते हैं. हालांकि उस समय मैं सलमान जी को अच्छे से नहीं जानती थी. मुझे खुशी है कि उन्होंने खुद मुझसे इस बारे में पूछा और मदद करने का आश्वासन दिया.'


शिल्पा शिंदे ने सलमान खान की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि जब अर्शी खान ने उनसे बदतमीजी की थी तो भी सलमान खान उनके साथ खड़े रहे थे. शिल्पा के अनुसार, ‘सलमान खान उस समय अकेले ऐसे इंसान थे जिन्होंने उस समय मेरा साथ दिया जबकि हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता औऱ प्रियांक शर्मा जैसे लोग किनारा कर गए थे.'


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें