Bigg Boss 16 Day 38: खाने को लेकर बिग बॉस ने घर में मचाया कलेश, ली दोस्ती की ऐसी परीक्षा, अपने हुए पराए!
Bigg Boss Writted Updates: बिग बॉस के घर में 38वें दिन खाने को लेकर ऐसी जंग छिड़ी कि हर कोई इसे लेकर ल़ड़ता दिखा और रही सही कसर बिग बॉस ने पूरी कर दी जिन्होंने आ में घी डालने का काम किया.
Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस के घर में 38वें दिन जहां प्यार के फूल खिलते हुए दिखे तो वहीं खाने को लेकर जमकर घर में हंगामा भी बरपा. कोई भूखा होने के लिए लड़ा, कोई खाना चुराने के लिए तो कोई राशन ना मिलने से नाराज होकर कोप भवन में जाता हुआ दिखा. लेकिन दिन की शुरुआत हुई घर के लव बर्ड्स सौंदर्या और गौतम के रोमांस से. जो कमरे में बैठकर कैमरों की परवाह ना करते हुए कोजी होते नजर आए. दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए दिखे. सौंदर्या जहां गौतम की गोद में बैठीं तो साथ ही उन्हें किस करती भी दिखीं. वहीं दूसरे कमरे से झांक रहे अब्दु इसे लेकर खूब मस्ती करते दिखे.
अब्दु ने की सौंदर्या गौतम की नकल
पहले तो अब्दु उन्हें देखकर हंसत रहे. उनके साथ शिव, साजिद बैठे. वहीं बाद में वो सौदंर्या बनकर शिव के साथ वैसे ही मस्ती करते नजर आए.
साजिद और गोरी में पंगा
वहीं 38वे दिन सुबह-सुबह ही घर में खाने को लेकर माहौल गरमा गया. दरअसल, साजिद और शिव ने गोरी पर कमरे का राशन चोरी चोरी सौंदर्या को देने का आरोप लगाया. इस बात से साजिद खासे नाराज दिखे और वो गोरी पर भडक भी गए. वहीं गोरी के मुताबिक ये कमरा उनका भी है इसलिए उन्होने खाना दे दिया. लेकिन शिव और साजिद दोनो का ही कहना था कि राशन उन्हें पूछ कर देना चाहिए था. साजिद का गुस्सा इतना बढ़ा कि वो सारा खाना फेंकने की जिद पर अड़ गए लेकिन शिव ने उन्हें रोक लिया.
खाने को लेकर निम्रत-प्रियंका में झगड़ा
वहीं प्रियंका भी खाने के समय काफी नाराज दिखीं उनका कहना था कि घर में सभी को बराबर खाना नहीं दिया जा रहा है जो ग्रुप में हैं वो खुद पहले ज्यादा खाना ले लेते हैं जिससे उन्हें ठीक से सब्जी भी नहीं मिल रही. दोनों इसे लेकर खूब भिड़ती दिखीं.
शालिन ने टीना को बताया दोस्त
वहीं घर में टीना शालिन से बात करते हुए दिखीं. उनका कहना था कि उन्हें अपने नाम के खराब होने से काफी फर्क पडता है इसलिए कैमरों के सामने वो कोई सीन नहीं चाहतीं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि उनका भविष्य क्या होगा. वहीं इस बात को सुनकर शालिन ने ऐलान कर दिया वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं लेकिन ये सिर्फ कैमरों के लिए ही था.
स्टेन ने बिग बॉस से की बात
वहीं गोरी और साजिद की लड़ाई से सबसे ज्यादा स्टेन ही परेशान दिखे. वो ना तो ठीक से खाना खा रहे थे और ना ही किसी से बात कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें बिग बॉस ने बुलाया और समझाया कि किसी के कहने पर आप ना चलें. जो आपका मन कहता है वही करें.
प्रियंका ने अंकित से फिर जताई नाराजगी
वहीं एक बार प्रियंका अंकित से वही नाराजगी जाहिर करती दिखीं जो वो हर बार करती रहती हैं. उनका कहना था कि अंकित उनका बिल्कुल भी स्टैंड नहीं लेते है.
बिग बॉस में हुई वीकली राशन की डिलीवरी
वहीं 38वें दिन मचे खाने को लेकर इस हंगामे में बिग बॉस ने आग में घी डालने का काम किया. बिग बॉस ने सबसे अपने वीकली राशन की पर्सनल लिस्ट बनवाई और फिर दो-दो घरवालों का राशन में घर में भेजा. एक कंटेस्टेंट को डिलीवरी बॉय बनाया गया जिसमें दो में से किसी एक का राशन ही वो डिलीवर कर सकते थे. पहला मौका मिला स्टेन को जिन्हें गोरी और शिव में से किसी एक को चुनना था. लिहाजा स्टेन ने शिव को चुना और गोरी का राशन वापस भिजवा दिया.
सुम्बुल ने टीना का राशन किया वापस
वहीं जब डिलीवरी की जिम्मेदारी सुम्बुल को सौंपी गई तो उनके सामने साजिद और टीना थे लेकिन टीना को छोड़कर उन्होंने साजिद को चुन लिया. जिससे टीना सुम्बुल से काफी नाराज हो गईं. वहीं जब वो दोनों बात क्लियर करने के लिए बैठे तो शालिन ने बीच में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सारी बात ही बिगड़ गई.
गोरी ने प्रियंका को दिया राशन
वहीं तीसरे नंबर पर बारी आई गोरी नागोरी की जिनके सामने थीं प्रियंका और अर्चना लेकिन अर्चना को छोड़ते हुए गोरी ने प्रियंका को चुना जिससे अर्चना को काफी बड़ा धक्का लगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर