Aniruddhacharya Ji Maharaj on Bigg Boss: 'बिग बॉस 18' में अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) जी महाराज ने आने के बाद यूट्यूब वीडियो में सभी से माफी मांगी. इस माफी मांगने के पीछे की वजह ये है कि वो शो में जाने पर खूब ट्रोल हो रहे थे. लेकिन क्या आपको पता है 'बिग बॉस' में बतौर मेहमान जाने वाले अनिरुद्धाचार्य ने 'बिग बॉस' के खिलाफ पहले खूब बयानबाजी कर चुके हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है अनिरुद्धाचार्य पहले 'बिग बॉस' की खूब भर-भरकर बुराई कर चुके हैं. ये बयान एक बार फिर से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहां तो कुत्ते हैं
दरअसल, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में जब अनिरुद्धाचार्य बतौर मेहमान जैसे ही पहुंचे तो उन्होंने इस शो को बेहतरीन बताया. लेकिन उनके पुराने बयान उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने शब्दों पर खुलेआम माफी भी मांगी. कुछ वक्त पहले जब वो पॉडकास्ट में आए थे तो उनसे बिग बॉस में जाने को लेकर पूछा गया? उस वक्त उन्होंने कहा था- 'हम इंसान से देवता बनने की तरफ बढ़ते हैं. कुत्ते थोड़े ही बनते हैं. वहां तो लड़ने-झगड़ने वाले, भौंकने वाले कुत्ते हैं. हम जाकर क्या करेंगे. हम जाकर वहां क्या सनातन का सिर नीचा करें. हमें कोई करोड़ों नहीं अरबों रुपये भी दे. तब भी हम नहीं जाएंगे. हम कोई बॉलीवुड की तरह थोड़े ना है जो करोड़ों रुपये में गुटखे का प्रचार करने लग जाएं. उन्होंने तो कई करोड़ों का ऑफर दिया. अगर मैं चरित्रहीनों के बीच बैठ गया क्या कहेंगे.'


फोन पर शैलेश लोढ़ा के साथ असित मोदी ने की थी बदतमीजी, बोले- यहां मेरे सब नौकर...ये है TMKOC छोड़ने की असली वजह


 



Bigg Boss को कभी कोसते थे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, जाते ही हुए ट्रोल तो पकड़े कान, बोले- मैं करोड़ों बार माफी मांगता हूं


अब मांगी माफी
वहीं 'बिग बॉस' में जाने के बाद जब अनिरुद्धाराचार्य ट्रोल हुए तो उन्होंने माफी मांगी. अनिरुद्धाचार्य ने कहा- 'अगर कोई आशीर्वाद के लिए बुला रहा है तो क्या नहीं जाना चाहिए? मैंने वहां जाकर भगवत गीता का प्रचार किया है. मैंने जाने से पहले रात भर इस बारे में सोचा भी था. मेरे जाने से सनातन प्रफुल्लित हुआ है. लेकिन अगर मेरे बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो मैं करोड़ों बार माफी मांगता हूं.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.