Bigg Boss OTT 3 Rapper Naezy Anger: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है, फाइनल में अब कुछ ही दिन बचे हैं. फाइनल से पहले बिग बॉस के घर में मीडिया ने एंट्री ली है और कंटेस्टेंट्स से जमकर तीखे सवाल पूछे हैं. जहां एक सवाल रैपर नैजी (Rapper Naezy) से भी पूछा गया जिसपर वह बुरी तरह भड़क गए. रैपर नैजी ने गुस्से में एक जर्नलिस्ट को बुरी तरह फटकार दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सना मकबूल से जुड़े सवाल पर भड़के नैजी


जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें नैजी का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, नैजी से एक जर्नलिस्ट ने पूछा- 'आप ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं? इसपर नैजी ने कहा- मैं कुछ और कर रहा हूं, मैं अपने तरीके से चल रहा हूं.' तो  दूसरे जर्नलिस्ट ने सना मकबूल से जुड़ा सवाल करके कहा- 'वो डंके की चोट पर बोलती हैं मेरा कोई दोस्त नहीं है. क्या आपको नहीं लगता वह यूज कर रही हैं?' जिसपर नैजी कहते हैं- 'मेरी वाइब मैच करती है.' फिर एक अन्य मीडिया कर्मी पूछते हैं- 'आप अभी तक क्या कर रहे हैं?' जिसपर नैजी भड़क जाते हैं और कहते हैं- 'जितना बोलना चाहिए, उतना  ही बोलते हैं, समझ रहे हो?' 



'मेरे साथ गलत किया...', Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही गांव की शिवानी का फूटा गुस्सा, अरमान पर लगाया बड़ा आरोप 


सना मकबूल संग रिश्ते पर उठा सवाल


जर्नलिस्ट, नैजी (Naezy Bigg Boss OTT 3) से सीधा सना मकबूल संग रिश्ते पर पूछते हैं- 'प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है आपका सना मकूबल के साथ.' यह सवाल सुनकर नैजी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. और नैजी भड़कते हुए कहते हैं- 'तू क्या बोल रहा है? ज्यादा फ्री मत हो, समझा?' नैजी का रवैया देख जर्नलिस्ट आगे कहते हैं कि इस तरह से धमकी नहीं दे सकते. नैजी इसपर भी गुस्से में कहते हैं-' तू मुझसे क्या बोल रहा है?' बिग बॉस ओटीटी 3 का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 के आखिरी हफ्ते में यूट्यूबर अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, लवकेश कटारिया और साई केतन राव की एंट्री हो गई है. 


श्वेता तिवारी पर लगा 'एक टैग', जिसकी वजह से झेला फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव; छलका एक्ट्रेस का दर्द