Bipasha Basu Daughter Video: एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने देर रात को शेयर किया बेटी Devi संग वीडियो, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार!
Bipasha Basu इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. देर रात को एक्ट्रेस ने अपनी बेटी, देव बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस देखते नहीं थक रहे हैं! इस वीडियो पर बहुत प्यार बरसाया जा रहा है...
Devi Basu Singh Grover, एक्टर्स करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की बेटी एक ऐसी स्टारकिड हैं, जो काफी चर्चा में रहती हैं. दरअसल करण और बिपाशा अपनी बेटी देवी के साथ फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं, हालांकि कपल ने बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया है, वो साइड से या पीछे से उसकी झलक जरूर दिखा देते हैं. देर रात को बिपाशा बसु ने अपनी बेटी के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर सभी फैंस का दिल पिघल गया है. देवी और बिपाशा के इस वीडियो को खुद बिपाशा ने बनाया है और इसपर बहुत प्यार लुटाया जा रहा है...
Bipasha Basu ने देर रात को शेयर किया बेटी Devi संग वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वामिका कोहली (Vamika Kohli), वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) और राहा कपूर (Raha Kapoor) की तरह, देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) का चेहरा भी अब तक सामने से नहीं दिखाया गया है. ऐसे में, बिपाशा ने जब बेटी के साथ वीडियो बनाकर शेयर किया, लोग उसे बार-बार देख रहे हैं.
फैंस ने स्टारकिड पर जमकर लुटाया प्यार!
इस वीडियो की झलकियां आप इस फोटो में देख सकते हैं. यहां भी देवी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है वो जिस तरह अपनी मां, एक्ट्रेस बिपाशा बसु से चिपकी हुई हैं, फैंस को वो बहुत क्यूट लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि बिपाशा यहां अपनी बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही हैं और बीच में अपनी बेटी को गर्दन पर किस करती भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि बिपाशा ने इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह नहीं बल्कि एक इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह शेयर किया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द देवी का चेहरा भी उन्हें दिखा देंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे