Karan Singh Grover Bipasha Basu Daughter Devi: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 30 अप्रैल, 2016 के दिन एक दूसरे से शादी की थी और शादी के लगभग छह साल बाद इस कपल ने पेरेंटहुड की तरफ कदम बढ़ाया था. बता दें कि करण और बिपाशा ने 2022 में अनाउंस किया था कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं और वो दोनों मम्मी-पापा बनने वाले हैं. 12 नवंबर, 2022 को बिपाशा ने बेटी, देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) को जन्म दिया. बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान बिपाशा ने बताया था कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्या दिक्कतें हैं जिनसे वो रोज जूझ रही हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bipasha को प्रेग्नेंसी में को करना पड़ा था इन परेशानियों का सामना


Harper's Bazaar को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के हशुरुआती दौर में वो काफी सुस्त थीं और ज्यादा मूवमेंट नहीं करती थीं क्योंकि उन्हें मॉर्निंग सिकनेस काफी थी जो पूरे दिन चलती रहती थी. वो कहती हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने काफी ज्यादा मुश्किल थे; वो दिनभर अजीब-सा महसूर करती थीं और उनका पूरा दिन या तो बिस्तर पर या फिर बाथरूम में गुजरता था. 


प्रेग्नेंट बिपाशा ने किये थे ये काम 


इसी इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा था कि प्रेग्नेंसी के उन शुरू के महीनों में उन्हें बिल्कुल भूख नहीं लगती थी, उनका वजन भी बहुत ज्यादा कम हो गया था और उन्हें अंदर से बहुत खराब लग रहा था. आमतौर पर जहां महिलाओं को इस समय में क्रेविंग्स होती हैं, वहीं बिपाशा को प्रेग्नेंसी में ऐसा कुछ नहीं हुआ. कुछ समय बाद उन्होंने अपना जिम रिज्यूम किया और वो पौष्टिक खाना खाती रहीं जो उनके और उनके बच्चे के लिए अच्छा हो. योगा और मेडिटेशन ने बिपाशा की काफी मदद की. 


बिपाशा की डिलीवरी नॉर्मल थी या सी-सेक्शन 


बिपाशा ने जब से अपनी बेटी को जन्म दिया है, कई लोग यह जानना चाहते हैं कि बिपाशा की डिलीवरी नॉर्मल (Bipasha Basu Normal Delivery) थी या फिर सी-सेक्शन (Bipasha Basu C Section Delivery). बता दें कि फिलहाल इस बारे में कहीं कोई इन्फॉर्मेशन नहीं आई है कि बिपाशा की देवी को नॉर्मल तरीके से डिलीवर किया या फिर उनका सी-सेक्शन हुआ था. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.