नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर बीएमसी ने छापा मारा है. कंगना ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए कंगना ने लगातार तीन ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिस का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना की ऑफिस पर बीएमसी का छापा
कंगना रनौत ने फिर दूसरा वीडियो साझा किया जिसमें बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस में छानबीन कर रहे हैं. अपने दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, 'वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सबकुछ नापने लगे. जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया. अधिकारियों ने कहा कि वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं.'



कंगना ने कहा, प्रॉपर्टी गैरकानूनी नहीं
कंगना ने तीसरा ट्वीट में लिखा, 'मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी. मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वो भी नोटिस के साथ. लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे.'



बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर कंगना रनौत और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस मुद्दे पर कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर अंजाम भुगतने तक की धमकी भी दी है.


VIDEO



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें