Animal Film: 'एनिमल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर की तारीफ हो रही है तो वहीं बॉबी देओल भी खूब तारीफ बटोर रहे हैं. वहीं इस फिल्म के कुछ सीन्स को लोग महिला विरोधी और टॉक्सिक बता रहे हैं. इन सबसे ज्यादा बॉबी देओल (Bobby Deol) के एक सीन पर बवाल मचा हुआ है. इस सीन में बॉबी अपनी वाइफ से इंटीमेट होने के लिए काफी एग्रेसिव बिहेव करते नजर आए. अब इस सीन को लेकर बॉबी देओल ने चुप्पी तोड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉबी देओल ने दी ये सफाई
बॉबी देओल ने इस सीन को लेकर हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू के दौरान कई बातें कहीं. एक्टर ने कहा- 'जब मैंने अपने किरदार अबरार के बारे में सुना था तो मैं ये समझ गया था किये किरदार बिना कुछ बोले ही अपने किरदार के साथ बहुत कुछ कर सकता है. इस किरदार ने मेरे अंदर से कुछ अलग ही निकाला है.'


 



 


 


नहीं है कोई झिझक
वहीं मानसी तक्षक के साथ मैरिटल रेप सीन को लेकर बॉबी देओल ने कहा - 'मुझे इस सीन को लेकर कोई परेशानी या झिझक नहीं हुई. मैं बस उस किरदार को निभा रहा था जो बहुत बुरा है. जो अपनी वाइफ के साथ ऐसा बर्ताव करता है और मैंने भी वैसा ही किया.'


 



 


 


विवादों में एनिमल
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal Film) रिलीज के साथ ही कई विवाद में फंस गई है. इस फिल्म को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. कोई इस फिल्में में रणबीर के किरदार को टॉक्सिक बता रहा है तो कोई कुछ डायलॉग को महिला विरोधी कह रहा है. हालांकि इन विवादों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इसमें रणबीर और बॉबी के अलावा रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और मानसी तक्षक हैं.