नई दिल्ली: अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने एक और कदम रखते हुए 22 जुलाई, 2019 को दोपहर 2:43 मिनट पर ऊंची छलांग लगाई है. देश की इस कामयाबी पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसरो को बधाई दी है. अक्षय कुमार से लेकर विवेक ओबेरॉय, रविना टंडन और करण जौहर जैसे कई सेलेब्स ने अपने बधाई संदेश ट्विटर पर पोस्ट किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि इसरो ने फिर से कर दिखाया. टीम को मैं सैल्यूट करता हूं जिसने बिना रूके-थके इस सफलता को हासिल किया है. 



वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा कि हमारा चांद के साथ रोमांस चलत रहेगा. इसरो और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक पल की बधाई. 



एक्टर विवेक ओबेरॉय ने चंद्रयान की फोटो के साथ लिखा कि और हम निकल गए. चंद्रयान 2 की सफलता के लिए इसरो और टीम को बहुत-बहुत बधाई. हमने एक बार फिर इतिहास में एक नया माइलस्टोन साबित कर दिया. 



बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी इसरो को बधाई देते हुए लिखा कि आज इस ऐतिहासिक पल में हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 



बता दें कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-मार्क तृतीय प्रक्षेपण यान से अंतरिक्ष यान चंद्रयान-2 को लॉन्‍च कर भारत ने दुनिया को अपने दमखम का परिचय दिखाया है. यह लांचिंग पूरी तरह से कामयाब रही. चांद और पृथ्वी के बीच में 3,84,000 KM. की दूरी है. इस दूरी को पूरा करने में यान को कुल 48 दिन लगेंगे. उस दिन वह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा. चंद्रयान-2 चांद की कक्षा में पहुंचकर दो हिस्‍सों में विभाजित होगा. चंद्रयान-2 का एक हिस्‍सा कक्षा में और दूसरा हिस्‍सा चांद पर उतरेगा.