Aamir Khan: आमिर खान-किरण राव के तलाक की वजह जानना चाहते हैं आप, इस शो में खुलने वाला है राज
Kiran Rao: किरण राव की अपनी पहचान है, मगर आम तौर पर लोग उन्हें आमिर खान के साथ जोड़कर ही याद करते हैं. दोनों का अलगाव हो चुका है, लेकिन जल्द ही वे साथ नजर आने वाले हैं. किरण राव की फिल्म अगले साल आनी है, मगर उससे पहले वह आमिर के साथ कॉफी विद करण में नजर आएंगी...
Koffee With Karan 8: आमिर खान के पहली पत्नी रीना से तलाक की वजहें तो मीडिया में बरसों से हैं. खुद आमिर खान भी उस पर खुलकर बात कर चुके हैं. लेकिन जब जुलाई 2021 में आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से शादी के 15 साल बाद तलाक की घोषणा की थी, तो सभी चौंक गए. दोनों ने इस बारे में संयुक्त बयान जारी किया था. अलगाव के बावजूद दोनों ने दोस्ताना बंधन बनाए रखे और मिलजुलकर बेटे आजाद की देखभाल करते हैं. लेकिन यह बात रहस्य बनी रही कि आखिर दोनों क्यों अलग हो गए. अब संभव है कि इस रहस्य पर से पर्दा उठ जाए. खबर है कि आमिर खान और किरण राव, कॉफी विद करण के नए सीजन में साथ आने वाले हैं.
लापता लेडीज
उल्लेखनीय है कि आमिर अपनी पूर्व पत्नी किरण राव की अगली फिल्म लापता लेडीज के प्रोड्यूसर भी हैं. रीयल लाइफ में अलग हो चुके आमिर खान और किरण राव कॉफी विद करण 8 के काउच पर साथ आने के लिए तैयार हैं. खबरों के मुताबिक मुंबई में वाईआरएफ स्टूडियो में एपिसोड शूट हो चुका है और अगले सप्ताह ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. दोनों के फैन्स इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि वे अपने विवाह, शादीशुदा जिंदगी और तलाक के कारणों पर कुछ दिलचस्प खुलासे कर सकते हैं. रोचक तथ्य है कि इससे पहले भी दोनों 2013 में करण के शो के चौथ सीजन में साथ आए थे.
प्रोफेशनल और पर्सनल
आमिर खान कॉफी विद करण में लगातार दिखते रहे हैं. इससे पहले वह करीना कपूर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ आ चुके हैं. सीजन 6 में उन्होंने करण से अकेले बातचीत की थी. कॉफी विद करण सीजन 8 डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. इस बार भी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और देओल बंधुओं के एपिसोड चर्चित रहे हैं. इस बीच आमिर खान बीते डेढ़ साल से सार्वजनिक और फिल्मी जीवन से ज्यादातर समय दूर रहे हैं. मगर अब वह वापसी की तैयारियां कर रहे हैं. वापसी में वह अगले साल के शुरू में सबसे पहले बतौर प्रोड्यूसर लापता लेडीज लाने वाले हैं. अगले साल वह अपने बेटे जुनैद को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. जल्द ही उनकी बेटी इरा खान की शादी भी होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि आमिर अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ के सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे.