Female Singer: इस कंट्रोवर्शियल गायिका ने लिखी अपनी जिंदगी की कहानी, हफ्ते भर में बिकी 11 लाख किताबें
The Women In Me: हिंदी में प्रकाशक किताबें न बिकने की शिकायतें करते हैं. यहां बड़े सितारों की जीवनियां या आत्मकथा तक नहीं बिक पातीं. लेकिन अमेरिका में दस दिन पहले चर्चित सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स ने अपनी जिंदगी को किताब के रूप में प्रकाशित किया. प्रशंसकों और पाठकों ने किताब को हाथोंहाथ लिया गया...
Britney Spears: अमेरिकी सिंगर और पॉप स्टार (Pop Star) ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी और करियर पर किताब लिखी हैः द वूमन इन मी. अमेरिका में यह किताब धूम मचा रही है. किताब पिछले सप्ताह बाजार में आई और आते ही इसने पाठकों को आकर्षित किया. ब्रिटनी ने किशोरवय में ही शोहरत हासिल कर ली थी और उनकी निजी जिंदगी विवादों से भरी रही है. उनकी जिंदगी की सच्चाई जानने के लिए लोग न केवल बुक स्टोर्स में उमड़ पड़े, बल्कि किताब की ऑनलाइन भी जबर्दस्त बिक्री हुई. ब्रिटनी की कहानी (Britney Spears Book) अमेरिकी (America) परिवारों और समाज की रूढ़ियों से संघर्ष की कहानी है. उन्हें अपने पिता से आजादी के लिए भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, जिससे कि वह अपने आर्थिक फैसले खुद ले सकें.
रिश्तों की सुर्खियां
ब्रिटनी के जीवन में कई पुरुष समय-समय पर आए और गए. ब्रिटनी बिना विवाह किए मां बनीं. खास तौर चर्चित अमेरिकी सिंगर-एक्टर जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) के साथ उनके रिश्ते सुर्खियां बटोरते रहे. ब्रिटनी ने इन सब बातों को संस्मणों के रूप में दर्ज किया है. अमेरिका में यह किताब प्रिंट, ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स (Audio Books) में रिलीज हुई. इसकी पहले सप्ताह में 11 लाख प्रतियां बिकीं. पुस्तक 24 अक्टूबर को रिलीज की गई थी. किताब गैलरी बुक्स ने प्रकाशित की है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने किताब को मिल रहे रेस्पॉन्स के बाद जारी बयान में कहा कि मैंने इन संस्मरण को अपने दिल और आत्मा से लिखा है. दुनिया भर में जिस तरह से लोगों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया, उसके लिए मैं प्रशंसकों और पाठकों की आभारी हूं.
राज से उठा पर्दा
द वूमन इन मी फिलहाल अमेजन पर किताबों में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. पिछले हफ्ते भी यह सबसे ज्यादा पढ़ी और बेची गई नॉन-फिक्शन किताब थी. हालांकि 28 अक्टूबर को प्रसिद्ध एक्टर मैथ्यू पैरी की मृत्यु के बाद उनकी किताब फ्रेंड्स, लवर्स, एंड द बिग टेरिबल थिंग टॉप पर आ गई थी. द वूमन इन मी में ब्रिटनी के पिता से संघर्ष और निजी जीवन के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जस्टिन टिम्बरलेक के साथ डेटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट हुईं और फिर गर्भपात हो गया. ब्रिटनी ने बताया कि कैसे उन्हें प्यार में धोखा मिला और एक टेक्स्ट मैसेज से ब्रेकअप हुआ. ब्रिटनी स्पीयर्स ने किताब की सफलता के बाद घोषणा की कि द वूमन इन मी: वॉल्यूम 2 अगले साल रिलीज करेंगी.