Yogi Adityanath: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए मंगलवार को लखनऊ में अपनी नई फिल्म तेजस की विशेष स्क्रीनिंग (Tejas Show) रखी. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी मौजूद थे. स्क्रीनिंग के बाद कंगना ने खुलासा किया कि फिल्म देखकर योगी आदित्यनाथ इतने भावुक हो गए थे कि उनकी आंखों में आंसू आ गए. इस स्क्रीनिंग में यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे. कंगना ने कहा कि जितने भी एंटी-नेशनल हैं, वे इस फिल्म के पीछे पड़े हैं. योगीजी ने आश्वासन दिया है कि वह हमें सपोर्ट करेंगे और राष्ट्रवादी लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला का साहस
कंगना ने कहा का कि तेजस बच्चों के लिए बनी फिल्म है. हम चाहते हैं कि यह फिल्म स्कूलों में दिखाई जाए और लोग अपने परिवार के साथ इसे देखने जाएं. कंगना ने योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया पर आगे कहा कि वह इस फिल्म को देखकर बहुत खुश हुए कि एक सैनिक की जिंदगी को किस तरह से सम्मान दिया गया है. कंगना के अनुसार शो में आए बाकी लोगों की प्रतिक्रिया (Tejas Reactions) भी बहुत सकारात्मक थी कि यह वुमन एंपावरमेंट (Women Empowerment) की फिल्म नहीं, बल्कि वुमन पावर (Women Power) की फिल्म है. महिलाओं की क्या शक्ति होती और क्या साहस होता है.



बात तस्वीरों की
कंगना रनौत की तेजस बीते 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऐक्ट्रेस ने लखनऊ के लोक भवन सभागार में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान भावुक होते हुए योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. कंगना ने इस अवसर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखाः महाराजजी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें छलक आईं . धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए. एक सैनिक क्या चाहता है. फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी अहम भूमिकाओं में हैं.