नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) यानी प्यार का दिन, इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं. लेकिन कुछ प्रेम कहानियों को ऐसे खास दिन की जरूरत नहीं होती वो अपने आप में मुकम्मल इश्क की पूरी दास्तान होते हैं. आज हम आपको वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके पर बॉलीवुड की प्रेम कहानियों के बारे में बताएंगे जो आपका दिन प्यार से भर देंगे. 


शाहरुख खान-गौरी खान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 



 


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) यूं तो फिल्मों में लवर ब्वॉय का किरदार निभाते नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो और भी ज्यादा रोमांटिक हैं. अपनी पत्नी गौरी खान (Shahrukh Khan Wife Gauri Khan) को पाने के लिए शाहरुख ने जमीन-आसमान एक कर दिया था. एक बार जब गौरी (Gauri Khan) नाराज होकर मुंबई चली गई थीं तो शाहरुख (Shahrukh Khan Love Story) ने मुंबई की हर गली, हर बीच पर गौरी को ढूंढ़ा और कई दिनों की मेहनत के बाद गौरी (Shahrukh Gauri Marriage) को बीच पर उदास घूमते हुए पाया और इसी के बाद दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया.  


यह भी पढ़ें- 'Family Man 2' से पहले इस दिन Manoj Bajpayee देने वाले हैं ये 'Silence' सरप्राइज


सैफ अली खान-करीना कपूर


 


 



 


पहले से शादीशुदा सैफ (Saif Ali Khan) और ब्रेकअप का दर्द झेल रही करीना (Kareena Kapoor) जब 'टशन' (Tashan) के सेट पर मिले तो दोनों को लगा कि इनकी केमिस्ट्री में कुछ खास है. करीना के लिए कुछ सैफ बदले और सैफ के लिए करीना और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई. 10 साल बड़े सैफ से जब करीना के डेटिंग की खबरें सामने आई तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लेकिन ये दोनों प्यार में इतने डूब थे कि इन्हें दुनिया की बातों का कोई असर पड़ नहीं रहा था. कई सालों की डेटिंग में हर उतार-चढ़ाव को पार कर सैफ ने करीना का हाथ थामा और अपनी बेगम बना लिया. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Disha Parmar की घर में हुई एंट्री, राहुल के प्रपोजल पर एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब


दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह


 


 



 


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दीवानगी दीपिका (Deepika Padukone) के लिए जगजाहिर है. 'रामलीला' (Ramleela) के सेट पर दोनों की मुलाकात एक प्रेम कहानी (Ranveer Deepika Love Story) का आगाज थी. रणवीर (Ranveer Singh Love Story) किसी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहते थे और दूसरी तरफ दीपिका (Deepika Padukone Love Story) भी किसी रिश्ते के लिए ज्यादा सीरियस नहीं होना चाहती थीं लेकिन किस्मत ने उन्हें मिलाया और फिर वो ऐसे मिले कि फिर कभी जुदा ना हुए. दोनों ने अपने डेटिंग की खबरों को काफी दिनों तक छुपाया भी लेकिन जब भी वो एक-दूसरे के साथ होते, आंखों में प्यार साफ नजर आता. खैर, प्यार सामने आया, खुलकर आया और शादी के बंधन में बंधा. आज ये जोड़ा हर कपल के लिए किसी इंस्पीरेशन से कम नहीं है. 


यह भी पढ़ें- इतनी बड़ी हो गई 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', स्वीमिंग पूल में स्टंट वाला VIDEO हुआ VIRAL


अर्जुन-मलाइका  


 


 



 


बोनी कपूर के इकलौते बेटे का दिल जब अरबाज खान (Arbaaz Khan) की बीवी पर आया तो लोगों ने अर्जुन (Arjun Kapoor) को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. इस बीच मलाइका (Malaika Arora) ने भी अरबाज (Arbaaz Malaika Divorce) से तलाक ले लिया और फिर लोगों ने शुरू किया अर्जुन (Arjun Kapoor Love Story) को कोसना, लेकिन अर्जुन ने अपने मन में मलाइका (Arjun Malaika Love Story) के लिए प्यार कम नहीं होने दिया. इन दोनों की जोड़ी सामाजिक नजरिये से एक आदर्श जोड़ी नहीं थी लेकिन कहते हैं ना कि ये प्यार नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए... बस आग का दरिया है और डूब कर जाना है. लोगों ने मलाइका (Malaika Arora Love Story) को ताने मारे कि वो उम्र में अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं और एक बच्चे की मां भी हैं. लेकिन आप प्यार में हो तो भला इन तानों का क्या ही असर पड़ सकता है. अर्जुन ने बेबाकी से मलाइका का हाथ थामा है और हर मुश्किल दौर में उनका साथ निभाते नजर आते हैं. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 Finale: बेघर हुईं Devoleena Bhattacharjee! एजाज को लेकर आई ये खबर


प्रियंका-निक जोनस


 


 



 


प्रियंका (Priyanka Chopra) ने जब अचानक शादी की एलान किया तो सर्च इंजन पर सबसे पहले निक जोनस (Nick Jonas) तैरते हुए नजर आए. लोगों ने उनकी कुंडली निकालनी शुरू कर दी. खोजबीन की गई तो पता चला कि 'नेशनल जीजू' तो प्रियंका (Priyanka Chopra Love Story) से दस साल छोटे निकले. बस फिर क्या थो शुरू हुआ ट्रोलिंग का दौर. लेकिन हर नफरत से ऊपर होता है प्यार. 2017 में दोनों मिले और 2019 में इन दोनों की प्रेम कहानी शादी (Nick Priyanka Wedding) के अंजाम तक पहुंच गई. शादी के बाद दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. प्रियंका निक (Priyanka Nick Wedding) के और निक प्रियंका के इंस्टाग्राम में प्यार का इजहार करते अक्सर नजर आ ही जाते हैं.


यह भी पढ़ें- रिलीज होते ही धूम मचा रहा Badshah का सॉन्ग 'Top Tucker', VIDEO को मिले लाखों व्यूज


VIDEO



एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करे