Ukraine families divorces news: रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया था. दोनों देशों के बीच तब से युद्ध जारी है. हजारों लाखों सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है और साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तहस नहस हो गया. यहां बड़ी बात ये कि युद्ध ने परिवारों को भी नष्ट किया है.
ताजा अपडेट है कि रूस का दावा है कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में कुराखोव के अग्रिम शहर पर कब्जा कर लिया है.
यह शहर हाल के महीनों में रूसी हमलों का खामियाजा भुगत रहा है. यह कब्जा पोक्रोवस्क के प्रमुख रसद केंद्र के लिए एक कदम है.
यूक्रेन ने कुराखोव के पतन को स्वीकार नहीं किया है, जो पोक्रोवस्क से 35 किमी (21 मील) दक्षिण में है.
रविवार को यूक्रेन द्वारा जवाबी हमला करने के बाद हाल के दिनों में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में भी भीषण लड़ाई चल रही है.
बात यूक्रेन में बढ़ते तलाक की
दरअसल, युद्ध की वजह से पुरुषों को सेना में शामिल होना पड़ रहा है और उन्हें साल में सिर्फ 30 छुट्टियां ही मिल रही हैं. (परिवार में कोई इमरजेंसी होने पर अतिरिक्त दस दिनों की छुटियां और मिल सकती है)
हालांकि, ऐसे में जन्म दर में लगातार गिरावट आ रही है और तलाक के मामलों में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
यूक्रेन में युद्ध के बाद से लगातार परिवार टूट रहे हैं. UN ने कहा कि 60 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं. ये आंकड़ा युद्ध शुरू होने से पहले की आबादी का 15 फीसदी था.
बताया गया कि यूक्रेन अधिकतर महिलाओं ने छोड़ा, जहां साथ में बड़े बच्चों को भी बाहर ले गए. सवाल ये कि पुरुषों ने देश क्यों नहीं छोड़ा? ऐसा इसलिए क्योंकि मार्शल लॉ लागू है और उसके तहत 18 से 60 वर्ष के पुरुषों के देश छोड़ने पर मनाही है.
यूक्रेन में जन्म दर भी कम होने लगी है. साथ ही तलाक के मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है. यूक्रेन के न्याय मंत्रालय के अनुसार, 2024 के पहले छह महीने में तलाक के मामले पिछले साल 2023 के शुरुआती छह महीने के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ गए.
बता दें कि ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई महिलाओं के पास फ्रंटलाइन पर तैनात पति के पास जाकर ही शादी बचाना का एकमात्र तरीका बचा है.
ये भी पढ़ें- इंटरपोल की तर्ज पर 'भारतपोल' लॉन्च, जानें- क्या और किस तरीके से काम करेगा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.