Bollywood Retro: राज कपूर हिंदी फिल्म जगत के शानदार निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और कहानीकारों में से एक थे. उन्होंने बेहतरीन फिल्मों जैसे संगम, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम का निर्माण किया है. लेकिन राज कपूर को आज तक के एकमात्र फिल्म निर्माता के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने दो अंतराल वाली दो बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया है. ये फिल्में हैं- 'संगम' और 'मेरा नाम जोकर'. इनमें से 'संगम' ब्लॉकबस्टर रही थी और 'मेरा नाम जोकर' डिजास्टर साबित हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकपूर की 'संगम' हॉलीवुड क्लासिक 'गॉन विद द विंड' से प्रेरित थी. राजकपूर की मास्टरपीस 'मेरा नाम जोकर' संगम के 6 साल बाद रिलीज हुई थी. जहां 'संगम' दो इंटरवल वाली पहली हिंदी फिल्म बनी, वहीं 'मेरा नाम जोकर' भी उसी रास्ते पर चली. लेकिन संगम के विपरीत 'मेरा नाम जोकर' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और उस समय आलोचकों को प्रभावित करने में भी असफल रही. 



संगम रही थी ब्लॉकबस्टर
'संगम' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसमें राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला मुख्य भूमिकाओं में थे. यह 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा वेनिस, पेरिस और स्विटजरलैंड जैसे भव्य स्थानों पर भी की गई थी. संगम का रनटाइम लगभग 4 घंटे था. संगम ने दो इंटरवल थे. राज कपूर 1965 में 'संगम' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी के तहत फिल्मफेयर पुरस्कार के विजेता थे.



'मेरा नाम जोकर' रही थी डिजास्टर
'मेरा नाम जोकर' राज कपूर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था और इसका रनटाइम 4 घंटे 15 मिनट था. इसमें भी 2 इंटरवल थे. यह अपने समय की सबसे महंगी फिल्म भी थी. रितु नंदा की किताब 'राज कपूर: द वन एंड ओनली शोमैन' के मुताबिक, राज कपूर ने इस फिल्म को दोबारा एडिट किया और 10 साल बाद दोबारा रिलीज किया. हैरानी की बात यह है कि 'मेरा नाम जोकर' रिलीज के वक्त सुपर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में मनोज कुमार, सिमी ग्रेवाल, ऋषि कपूर और अन्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.