Shah Rukh Gauri Khan Lived In Rented House: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान आज किसी पर भी पहचान के मोहताज नहीं है. सुपरस्टार को इंडस्ट्री में 32 साल हो चुके हैं और वो अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में टीवी इंडस्ट्री से की थी. शाहरुख ने फिल्मों आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं, जहां से उन्होंने अपनी शुरुआत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शाहरुख खान को काफी संघर्षों और परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, उस मुश्किल दौर में उनकी पत्नी गौरी खान ने हमेशा उनका साथ दिया और उनके साथ आगे बढ़ती रहीं. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वे दोनों एक किराए के घर में रहा करते थे और आज एक लग्जरी घर 'मन्नत' के मालिक हैं. हाल ही में चंकी पांडे ने शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती और रिश्तों को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वो कितने सालों से साथ हैं. 



जब चंकी पांडे के घर जाया करते थे शाहरुख-गौरी


टाइम आउट विद अंकित के साथ बातचीत में चंकी पांडे ने बताया कि एक समय था जब शाहरुख खान अपनी पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ किराए के घर में रहा करते थे. चंकी ने बताया, 'मुझे लगता है कि जब वे मुंबई आए थे तब उनके पहले दोस्तों में से एक मेरा छोटा भाई चिक्की भी शामिल था, जो अब भी अच्छे दोस्त हैं. तो उस समय शाहरुख और गौरी एक जगह किराए पर रहा करते और वे मेरे भाई से मिलने हमारे घर आया करते थे और सब बैठ के वीडियो कैसेट देखा करते थे'. 


जब 'चिंगारी' के सेट पर सुष्मिता सेन के साथ हुआ था कुछ ऐसा, पहले फूट-फूटकर रोईं; फिर गुस्से में चली गईं घर



चंकी जानते थे शाहरुख सुपरस्टार बनेंगे


एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें हमेशा से पूरा यकीन था कि शाहरुख खान एक दिन कुछ कर दिखाएंगे और सुपरस्टार बनेंगे. उन्होंने कहा, 'शाहरुख को लेकर मुझे पूरा यकीन था कि ये लड़का एक दिन सुपरस्टार जरूर बनेगा, क्योंकि उसमें वो बात थी वो आग देख सकते हैं. उनमें हमेशा से ही वो बात थी. सुपरस्टार बनने से पहले वे टैलेंट हमेशा उनके साथ था. इसलिए वो जानता था कि वो कहां जा रहा है. मेरा मतलब है हां मुझे बहुत गर्व है कि मैं उसे तब से जानता हूं, जब वो नहीं बदला है'. बता दें, अनन्या पांडे और सुहाना खान भी अच्छी दोस्त हैं.