Mamta Kulkarni Throwback Interview: 90 के दशक में ममता कुलकर्णी का जलवा ऐसा था कि वो जिस फिल्म में नजर आती थी उस फिल्म का हिट होना पक्का था. वो 'तिरंगा', 'बेताज बादशाह' और 'करण अर्जुन' जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं. उन्होंने अपने दौर में इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया. एक्ट्रेस को उनकी प्रतिभा और उनके डांस के लिए हमेशा सराहना मिली. आज भी उनके अभिनय और फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने दौर में उन्होंने कई इंटरव्यू दिए. उनका एक ऐसा ही इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें ममता कुलकर्णी ने श्रीदेवी (Sridevi) और रेखा (Rekha) को 'कॉस्मेटिक ब्यूटी' बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया था, 'उन्होंने बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाई है और उनके पीछे रवीना टंडन (Raveena Tandon) या पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जैसा कोई नहीं है'. उन्होंने कहा, 'अभिनेत्रियों के पास उनके पिता होते हैं जो कम से कम उन्हें मार्गदर्शन दे सकते हैं और एक अच्छा निर्माता है'. 


Bold and Beautiful Mamta Kulkarni in an interview talks about her bollywood journey/struggles and how nepo kids like Raveena and Pooja have it easy and she takes a dig at Sridevi and Rekha as well.
byu/Usurper96 inBollyBlindsNGossip

ममता का थ्रोबैक इंटरव्यू हुआ वायरल 


इसके अलावा उन्होंने बताया था, 'उन्हें अपने करियर में कभी भी समझौता नहीं किया. अपने दम पर इंडस्ट्री में काम पाया और अपना नाम कमाया'. अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने उस समय को भी याद किया जब सलमान खान और शाहरुख खान की 'करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान उन्हें 'भागरा पा ले' के स्टेप्स का और ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. अपने पुराने इंटरव्यू नें ममता ने बात करते हुए बताया था, 'जब भी वो खुद को देखा करती थी तो वो रेखा और श्रीदेवी के बारे में बात की. 



श्रीदेवी और रेखा को बताया था 'कॉस्मेटिक ब्यूटी'


साथ दी दावा करती थीं कि वे 'कॉस्मेटिक ब्यूटी' हैं. वीडियो में वो कहती हैं, 'पहली बात आपके पास एक चेहरा होना चाहिए. कुछ महिलाओं के पास ये नहीं होता. श्रीदेवी, रेखा थीं जो पूरी तरह से कॉस्मेटिक ब्यूटी थीं, लेकिन उनका करियर बनाने के पीछे कई लोग थे और मेरे पीछे कोई नहीं था'. बता दें, ममता ने साल 1991 में अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'ननबरगल' से की थी, जिसके बाद साल 1992 में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने अपने लंबे करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.